समाजसेवी के जन्मदिन पर चला वृक्षारोपण अभियान
देवेन्द्र श्रीवास्तव
उसका बाजार सिद्धार्थनगर।जनपद के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी प्रणेश शुक्ल के जन्मदिन पर प्रदेश के प्रयागराज , गोरखपुर, सिद्धार्थनगर जैसे कई जनपदों में उनके मित्रो ,शुभेच्छुओं ने वृक्षारोपण का साझा अभियान चलाकर एक हजार से भी अधिक पौधे रोपित कर हरियाली को बढ़ावा देने का सराहनीय कार्य किया।
इस कड़ी में युवा समाजसेवी श्री शुक्ल को प्रेरणास्रोत मानते हुए उनके दोस्तों ने सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म से जन्मदिन की सूचना पाकर प्रदेश भर में वृक्षारोपण का बृहद कार्यक्रम चलाया।समाजसेवी के जन्मदिन पर जनपद सिद्धार्थनगर के उसका कस्बा, इटवा (सिसवा बुजुर्ग) सहित गोरखपुर ,बहराइच,जौनपुर,सोनभद्र और प्रयागराज के तमाम स्थानों पर लगभग एक हजार से भी अधिक फल,फूल और औषधीय पौध रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस वृक्षारोपण अभियान में शैलेश निषाद,शिव शंकर,दीपिका महतो सहित दर्जनों मित्रो ने बढचढ कर भागीदारी निभाई। जन्मदिन पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर हजारों पौधे रोपित करने वाले मित्रो के इस सकारात्मक प्रयास पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समाजसेवी प्रणेश शुक्ल ने आभार ज्ञापित किया है।
उन्होंने कहा कि इससे ग्लोबल वार्मिग की समस्या से निजात मिलने के साथ ही पर्यावरण सरंक्षण को बल मिलेगा और भावी पीढ़ी में पर्यावरण की पोषक संस्कृति का विकास भी सुनिश्चित होगा।