पदभार ग्रहण करते ही नवगात पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने चिल्हिया व शोहरतगढ़ थाने का औचक निरीक्षण किया

विशाल दुबे

शोहरतगढ़। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बुधवार चिल्हिया व शोहरतगढ़ थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें कार्यालय के अपराध रजिस्टर, मालखाना, भोजनालय, कार्यालय व्यवस्था, आवास, बैरक, शिकायत रजिस्टर की जांच पड़ताल की। उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों से अभिलेखों के संबंध में भी पूछताछ करते हुए उनके रखरखाव हेतु उचित दिशा निर्देश दिए।

एसपी ने चिल्हिया व शोहरतगढ़ में पहुचते ही परिसर की साफसफाई देखी। शोहरतगढ़ में आरक्षी आवास की स्थिति को देखकर कार्य मे तेजी लाने को सबंधित को निर्देशित किया, दोनो थानों की भोजनालय कक्ष में बन रहे भोजन, बैरक आदि का गहन से निरीक्षण किया। थाने पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को उनके ड्यूटी के प्रति कर्तव्य और दायित्व के प्रति उचित दिशा निर्देश उन्होंने दिया। इसके अतिरिक्त महिला हेल्प डेस्क पर उपस्थित महिला आरक्षी से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया।

और सभी पुलिस कर्मी व महिला आरक्षी से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान सीओ हरिश्चंद्र, चिल्हिया थाना एसओ राजेश कुमार मोर्या, थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे, एएसआई मनोज कुमार श्रीवास्तव, रविकान्त मणि, बाबू लाल दूबे, नन्दा प्रसाद, रिकू तिवारी, जटाशंकर त्रिपाठी सहित आदि पुलिस जवान रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post