जल्द गाँवों के समस्त संपर्क मार्ग रोशनी से जगमगाएंगे : विनय वर्मा ।


डा0 शाह आलम
रोड लाइटें लगवाने के लिए सिद्धार्थ वेलफेयर सोसायटी ने विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ के विधायक विनय वर्मा को एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर रोड लाइटें लगाने की गुहार लगाई है। जिस पर सुनवाई करते हुए विधायक ने शीघ्र समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर श्री वर्मा ने कहा है कि विधान सभा क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास ही हमारा लक्ष्य है जिस पर हम हर समय अग्रसर हैं । बराबर जनता के बीच रह कर उनकी समस्याओं का समाधान करना अपना कर्तव्य समझता हूं । उन्होंने कहा कि शोहरतगढ विधान सभा क्षेत्र के समस्त गाँवों में जहां भी रोड लाइटें नहीं है पक्की सड़क नहीं है। वहां जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा। किसी भी गांव का कोई भी मार्ग हो सब जगह पक्की रोड एवं रोड लाइट से सुसज्जित कराया जाएगा। गौरतलब हो कि शोहरतगढ रेल्वे स्टेशन क्रासिंग के पार मुस्लिम कब्रिस्तान ईदगाह को जोडते हुए नकथर कोइरीडिहा आदि दर्जनों गांवों को जाने वाले मार्ग पर अभी तक रोड लाइटें नहीं लग सकी हैं। जिससे इस राह से गुजरने वाले ग्रामीणों के साथ शिवपति पीजी कॉलेज शिवपति इंटर कॉलेज व कोचिंग सेंटर में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं को एक जमाने से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस राह से देर शाम कोचिंग के पश्चात गुजरने वाली छात्राओं के अभिभावकों को बच्चों के घर पहुंचने तक चिंता सताती रहती है कि कहीं अंधेरे के चलते कोई अनहोनी बच्चियों के साथ न हो जाए। जिसे लेकर जिम्मेदारों के प्रति ग्रामीणों व छात्र छात्राओं अभिभावकों में आक्रोश देखा जा रहा है। आज विधायक के सामने ए मामला पेश हुआ है अब देखना है कि ग्रामीणों की समस्या का समाधान कब होता है। इस मौके पर मो0 असलम अंसारी वकार मोईन खान अन्नू अंसारी जीशान अंसारी मुखतार गुड्डू खान आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post