कोटेदारों के साथ बैठक का एसडीएम ने दिया निर्देश

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। संचारी रोग एवं दस्तक अभियान, हर घर तिरंगा कार्यक्रम, आयुष्मान गोल्डन कार्ड ,खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में कोटेदारों के रजिस्ट्रेशन हेतु तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की योजनाओं को सुदृढ़ एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव की अध्यक्षता में तहसील नौगढ़ के सभागार में बुद्धवार को तहसील के समस्त उचित दर विक्रेताओं की बैठक की गई तथा यथावश्यक निर्देश दिए गए।
यूनिसेफ के डीएमसी अमित शर्मा एवं अयाज द्वारा संचारी रोग के प्रसारण एवं रोकथाम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ब्रजेन्द्र कुमार द्वारा समस्त कोटेदारों को यूनिसेफ के अधिकारियों द्वारा बताए गए सुझाव को समस्त कार्ड धारकों में प्रचारित एवं प्रसारित करने हेतु तथा आयुष्मान गोल्डन कार्ड एवं विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी व निर्देश दिए गए। उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव द्वारा समस्त उचित दर विक्रेताओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली की योजनाओं को सुचारू एवं सुदृढ़ रूप से लागू किए जाने, निर्धारित मात्रा के अनुसार वितरण किए जाने के संबंध में कड़े निर्देश दिए गए तथा यह भी अवगत कराया गया कि कतिपय कोटेदारों के यहां से घटतौली की शिकायतें आ रही हैं, जिन्हें तत्काल सुधर जाना जरूरी है। अधिकतर कोटेदारों का विभागीय एवं विभागेतर कार्यों में भी कोटेदारों का काम सराहनीय रहा है। मौके पर उपस्थित पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार दुबे एवं राजेश्वर प्रसाद द्वारा भी क्षेत्र के कोटेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post