विधायक ने किया कंप्यूटर शॉप का उद्घाटन
विशाल दुबे
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बढ़नी रोड पर स्थित आज जे जे कॉम्प्लेक्स शोहरतगढ़ में वर्मा कंप्यूटर्स दुकान का शुभ उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही ।इस दौरान विधायक ने दुकान के मालिक अंकित वर्मा को उनकी नई दुकान की शुरुआत होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी । इस दौरान नगरपंचायत अरविंद वर्मा , गंगा मिश्र , परमाकर बाबा , सनी उपाध्याय , महेश वर्मा , विपिन सोनी एवं अन्य दुकानदारों की उपस्थिति रही।
इस दौरान विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि सैकड़ों साल पुराने इस कस्बे में कंप्यूटर से संबंधित उपकरण स्पेयर पार्ट और रिपेयरिंग की सुविधा नहीं थी यह बड़े दुख की बात कस्बे में हर तीसरा व्यक्ति ग्रेजुएट है और बच्चे बच्चे तकनीक का प्रयोग करते हैं बहरहाल इस कंप्यूटर शॉप के खुल जाने से क्षेत्र की जनता को कंप्यूटर व इससे संबंधित उपकरण को और रिपेरिंग के लिए अब नौगढ़ नहीं जाना पड़ेगा । अंकित कंप्यूटर साइंस के माहिर जानकर है क्षेत्र की जनता को बहुत लाभ होगा।