बाणगंगा नदी के बाढ़ से कटान की सूचना पर मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मशीना गांव का किया दौरा
इकबाल अहमद बाणगंगा
सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ बिधान सभा 302 के बिधायक विनय वर्मा ने ड्रेनेज खण्ड सिद्धार्थनगर के अधिकारी के साथ तट बन्धो का किये निरिक्षण नेपाल से निकली नदी बानगंग बैराज से मसीना बगुलहवा के बाध का कटान को देखते हुए निरीक्षण किये तथा उनके साथ सिद्धार्थनगर के अधिशासी अभियंता अशोक मेहरा जेई अभिजीत सिंह तथा एसडीओ सिंचाई खंड दो के उपस्थित रहे विधायक विनय वर्मा ने बताया कि किसी प्रकार का लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
और कहीं भी तटबंध की मरम्मत की जरूरत हो तो तत्काल प्रभाव से उसे करवाये जिससे जनता बाढ़ से परेशान ना हो हमारे शोहरतगढ़ विधानसभा में नेपाल से कई नदियां निकली हुई है जिससे हर साल बाढ़ का तांडव विधानसभा शोहरतगढ़ में दिखाई देता है हम हर हाल में हमेशा अपने विधानसभा की जनता के प्रति 24 घंटे तत्पर रहता हूं कि जिस जनता ने मेरे ऊपर विश्वास जताया है उस पर मैं खरा उतरू विधायक विनय वर्मा ने डेर्नेज खंड सिद्धार्थनगर के अधिशासी अभियंता अशोक मेहरा के साथ बन्धो निरीक्षण किए उनके साथ सिचाई विभाग के एक्सियन अशोक मेहरा जेई बान गंगा बैराज अभिजीत सिंह , मोहम्मद दानिश, समाज सेवी रवि अग्रवाल सनी उपाध्याय विष्णु संजय कसौधान आदि उपस्थित रहे।