पीएनबी शोहरतगढ में नो सरवर नो कैश जरूरत मंद हैरान परेशान


डा0 शाह आलम
आज शुक्रवार पंजाब नेशनल बैंक शोहरतगढ में नो सरवर नो कैश के चलते बैंक का लेन देन बंद रहा। जिससे जरूरत मंदो को काफी हैरान परेशान देखा गया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुब्ह 10 बजे से खाता धारकों का बैंक से लेन देन के लिए आना शुरू हुआ तो बैंक का कामकाज पूरी तरह बंद दिखाई पड़ा साथ ही साथ बैंक कर्मी भी अपनी अपनी कुर्सियों पर नदारद रहे। हाँ बैंक मैनेजर अपने केबिन में किसी से बात करते देखे गए। ग्राहकों का कहना है कि इस बैंक में अक्सर कोई न कोई समस्या हो जाती है। कभी सरवर डाउन कभी नो सरवर कभी नो कैश कभी लाइट नहीं कभी जनरेटर खराब । बैंक कर्मी तो मौज करते हैं लेकिन खाता धारकों की जरूरत के समय पैसों का लेन देन नहीं हो पाता है। अब एसे में जरूरत मंदो को हैरान परेशान देखा जा सकता है। जिसे लेकर खाता धारकों में बैंक मैनेजमेंट के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है । खाता धारकों का कहना है कि इस दुर्ब्यवस्था के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की जरूरत है। बैंक मैनेजर ने बताया है कि सरवर खराब होने के चलते बैंक का काम काज बाधित है जैसे ही सरवर ठीक होगा लेन देन शुरू कर दिया जाएगा।

Open chat
Join Kapil Vastu Post