शोहरतगढ़ तहसील : विदाई समारोह में राजस्वकर्मी को अंगवस्त्र देकर कार्यों को सराहा गया

जहाँ भी पोस्टिंग हुई हर उस गाँव में लोग इनके दीवाने हो जाते थे अपने सरल स्वभाव व्यक्तित्व के धनी अपने कार्यों के दम पर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेते थे विजय बहादुर चौरसिया लेखपाल पद पर पहली नियुक्ति शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र [ 90 के दशक में तहसील नौगढ़ हुवा करता था ] में पोस्टिंग हुई और आज उनकी रिटायरमेंट भी शोहरतगढ़ तहसील में कार्य करते हुवे सेवा समाप्त हुई एक अजब सा संजोग है |

निज़ाम अंसारी
तहसील सभागार में शुक्रवार को राजस्व विभाग की ओर से तहसील के स्थानांतरित अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सेवानिवृत्त कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजन हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि वरिष्ठ जनों से प्रेरणा लेकर किया गया कार्य लाभकारी होता है। अनुभव के आधार पर वरिष्ठ जन महत्वपूर्ण कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं। इसकी सीख सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को लेनी चाहिए।

तहसील में कार्यरत निवर्तमान तहसीलदार धर्मवीर भारती का स्थानांतरण होने तथा आर आई शौकत अली व अंकित अग्रवाल की पदोन्नति नायब तहसीलदार पद पर होने, आरआई अशोक कुमार का स्थानांतरण इटवा तहसील तथा विजय बहादुर चौरसिया के सेवानिवृत्त होने एवं लेखपाल नवीन कुमार श्रीवास्तव का स्थानांतरण अन्यत्र तहसील में होने पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।

राजस्व कर्मचारियों व अधिकारियों ने तहसील से विदा होने वाले लोगों को फूलमालाओं के साथ अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विदाई एवं सम्मान समारोह में नवागत तहसीलदार राजेश कुमार सिंह, निवर्तमान तहसीलदार धर्मवीर भारती, नायब तहसीलदार गौरव कुमार,

प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा, मुस्तन शेरूल्लाह, लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष आशीष संगम, महामंत्री सुरेंद्र कुमार,सुनील सिंह, संतोष कुमार ,अब्दुल हन्नान, सुरेंद्र भारती, बबीता ठाकुर, रामजतन, रामकुमार तिवारी, गंगाराम आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

इस दौरान लेखपाल अनिरुद्ध चौधरी, सुशील कुमार श्रीवास्तव , महेन्द्र यादव , धीरेन्द्र यादव , पूजा, बबीता, आयुषी, रेनू, दिवाकर चौधरी, पंचम लाल पटेल, मुश्ताक अहमद, टीडी सिंह, संदीप कुमार, असलम अली आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post