घोड़ा, हाथी के चाल के साथ संपन्न हुआ विद्यालय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता।
कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय [बा ] की छात्रा लखेन्द्री व कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय चिल्हिया की छात्रा अफ़रोज़ जहां ने मारी बाजी।
इन्द्रेश तिवारी
क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों सहित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बुधवार को विद्यालय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागीता कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
एआरपी मुस्तन शेरूल्लाह की देखरेख में आयोजित विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में छात्रा लखेन्दरी ने चंद्रावती को अपने शतरंजी चाल से शिकस्त दी। विद्यालय की छात्रा सोनल कनौजिया, सुशीला निषाद, अंशु चौरसिया, अंकिता प्रजापति व सौम्या यादव आदि ने भी शतरंज प्रतियोगिता में दांव आजमाए।
क्षेत्र के कमपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय चिल्हिया में भी आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा अफरोज जहां व वंदना के बीच शतरंज मुकाबला हुआ। जिसमें अफरोज जहां ने अपने प्रतिभा के बलबूते वंदना को मात दे दिया। इस दौरान वार्डन नीलम चतुर्वेदी, प्रीती जायसवाल, मृदुलेश, रूबी यादव, सरिता , विजय प्रकाश, अंशुमान सिंह, धीरेन्द्र चौरसिया, आलोक कुमार ,सुनीता वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।