एसडीएम व सीओ ने व्यापारियों के साथ की बैठक
मंदिर जाने वाले रास्तों पर मांस की नहीं होगी विकी
विशाल दुबे
शोहरतगढ़ कस्बे में अतिक्रमण हटाने व पटरियों पर दुकान लगाकर बेचने वाले दुकानदारों को जगह उपलब्ध कराने को लेकर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें व्यापारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।
बैठक में उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे सावन माह कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिर जाने वाले मार्ग में मांस की बिक्री नहीं होगी। सीओ हरिश्चंद्र ने कहा कि सावन माह में कस्बे में मांस बेचते हुए कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि कांवड़ियों का जत्था सोमवार को बानगंगा नदी से जलभरकर डोई नाले के पास शिवमन्दिर पर जलाभिषेक करेंगे इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर पूरे मार्ग में पुलिस बल के जवान पेट्रोलिंग करेंगे।ईओ नवीन कुमार सिंह ने कहा कि नगर में अतिक्रमण को रोकने के लिए दुकान के सामने सफेद पेंट की पट्टी खिंची जाएगी ताकि वह उस पट्टी के अंदर अपनी दुकानें लगाएं।पटरियों पर छोटे छोटे दुकानदारों को 8×6 फीट का जगह आवांटित किया गया है,जिससे राहगीरों को आने जाने में दिक्कत न हो।सोमवार व शुक्रवार को छोड़ अन्य दिन भारत माता चौक के आसपास ठेला व पटरी पर कोई भी व्यक्ति दुकान नहीं लगाएगा। पुलिस बूथ के आस-पास व भारतमाता चौक की तरफ जाने वाले मार्ग में मेन रोड से बीस मीटर दूर पोल से पीछे ठेला लगाएंगे।मार्ग में वाहन खड़ा करने वालों को नोटिस देकर हटानें के लिए एक अवसर दिया जाएगा। उसके बाद उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूल की जाएगी।इस दौरान थानाध्यक्ष जयप्रकाश दूबे,उनि मनोज कुमार श्रीवास्तव,राजेश तिवारी ,व्यापार मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल, रामसेवक गुप्ता,रवि अग्रवाल, मनोज कुमार गुप्ता,महेश कसौधन,बाबू जी अंसारी आदि मौजूद रहे।