शानदार स्कूल और शानदार शिक्षा व्यवस्था देने के लिए ग्राम प्रधान को मिला बेस्ट स्कूल का अवार्ड


निज़ाम अंसारी
सिद्धार्थ नगर – लोहिया कला भवन में सांसद जगदंबिका पाल , सैयदा खातून , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय डी एम संजीव रंजन सहित जिले के सैकड़ों ग्राम प्रधान व पंचायतीराज अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम प्रधान रमवापुर खास जफर आलम को शोहरतगढ़ विकास खंड में शानदार स्कूलिंग के लिए अवार्ड से नवाजा गया । अवार्ड पाते ही उपस्थित ग्राम प्रधानों सहित राजनीतिक हस्तियों ने बधाई दी। इस दौरान जफर आलम ने कहा कि
आज आप सभी सम्मानित ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों को यह जानकर अपार हर्ष होगा कि विधान सभा चुनाव संपन्न होने के पश्चात आप का बूथ विधानसभा शोहरत गढ़ में पहले स्थान पर रहा और आज दिनांक 14-07-2022 को लोहिया कला भवन में आयोजित आपरेशन काया कल्प में प्राथमिक विद्यालय अलीदापुर को विकास क्षेत्र शोहरत गढ़ में पहला स्थान प्राप्त हुआ है जिसके उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय सांसद आदरणीय जगदमबिका पाल एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं इटवा के लोकप्रिय विधायक आदरणीय माता प्रसाद पांडेय जी डुमरियागंज से विधायक आदरणीया सैय्यदा खातून एवं लोकप्रिय जिलाधिकारी आदरणीय संजीव रंजन साहब द्वारा पुरस्कृत होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिसमें मैं ग्राम प्रधान अपने गांव के सभी सम्मानित ग्राम वासियों का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि आप ने लगातार दूसरी बार सेवा करने का अवसर प्रदान किया और आप सभी सम्मानित ग्राम वासियों को लगातार दूसरी बार कायाकल्प के लिए आपके ग्राम पंचायत रमवापुर का नाम रौशन करने सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह एवं एडीएम ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र पाण्डेय एवं राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ताकीब रिज़वी, जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन ,डॉ पवन मिश्रा सहित शिक्षक गण एवं प्रधान उपस्थित रहे।

ग्राम प्रधान जफर आलम का विद्यालय क्यों है खास एक नजर में
विकासखंड शोहरतगढ़ अंतर्गत स्थित ग्राम अलीदापुर के टोला मुशहरी स्थित प्राथमिक और जूनियर [ कंपोजिट ] सरकारी स्कूल ठीक रोड से सटे बना एक शानदार प्राइमरी स्कूल एक बार उस रास्ते से जाने वाले को आकर्षित कर ही लेती है | विद्यालय के चारों ओर ऊंची बाउंड्री वाल और उस पर चहकती चिड़ियों , उगते सूरज की पेंटिंग इसके साथ ही बगल में लहराता तिरंगा किसी का भी मन मोह ले विद्यालय गेट के दाहिने फुल ड्रेस में छात्र छात्राओं के स्कूल आने का चित्रण बच्चों को पढने आने के लिए प्रेरित करता है | पूरा विद्यालय बहुत ही शानदार ढंग से बना हुवा है आने जाने के लिए इंटरलॉकिंग वाले रास्ते विद्यालय की फर्श और दीवालों पर बेहतरीन चमचमाते टाइल्स और पर्यावरण , विज्ञानं , भूगोल , गणित और भारत के वीर सपूतों से सम्बंधित चित्र पूरे स्कूल में बने हुवे हैं |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post