उचित दर विक्रेताओं को आर्थिक रूप से बनाया जा रहा स्वावलम्बी

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह जनपद गोरखपुर में प्रदेश के समस्त उचित दर विक्रेताओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाए जाने के उद्देश्य से उनका लाभांश बढ़ाए जाने तथा उन्हें सीएससी अर्थात सहज जन सुविधा केंद्र के रूप में विकसित किए जाने का भव्य कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ। उक्त समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा उचित दर विक्रेताओं को गरिमामय जीवन जीने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक जनपद मुख्यालय पर जिला पूर्ति अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को यूट्यूब लिंक के माध्यम से लाइव देखा गया तथा मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों को आत्मसात करने हेतु उचित दर विक्रेताओं द्वारा स्वीकार किया गया। जनपद सिद्धार्थनगर के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदम्बिका पाल सांसद डुमरियागंज द्वारा भी कोटेदारों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी संजीव रंजन द्वारा उचित दर विक्रेताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि एवं जिलाधिकारी महोदय का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेन्द्र कुमार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनपद के समस्त उचित दर विक्रेता तथा जिला पूर्ति कार्यालय के समस्त कार्मिक विजय प्रकाश सहाय क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, अनिल कुमार श्रीवास्तव क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं समस्त पूर्ति निरीक्षक अर्चना सिंह, विंध्यवासिनी श्रीवास्तव, मुकेश प्रसाद ,जय नारायण, संतोष कुमार दुबे, राजेश्वर प्रसाद एवं राम सेवक यादव उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post