सिद्धार्थनगर । भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ भाजपा पर्णित के राष्ट्रीय महा सचिव सर्वेश पाठक के जन्म दिन के उपलक्ष मे जिला हॉस्पिटल के ब्लड बैंक मे शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ भाजपा के गोरक्ष क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री सतीश कुमार वर्मा एवं जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार रहे । कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के सहयोग से संपन्न हुआ ।
मुख्य अतिथि वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन समय समय पर होना चाहिए । उन्होंने कहा कि भाजपा के अनुशंगिक संगठन के क्रम मे निस्वार्थ भाव से जनहित व समाज सेवा के लिए कार्य करते रहते हैँ । रक्तदान महादान है । इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। इस अवसर पर भाजपा के मुनीराम राजभर , सेराजुद्दीन सहित आदि लोगों ने रक्त दान किया ।