सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में 9 से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के अधिष्ठाता कला संकाय की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह एवं द्वितीय सेमेस्टर की कौशल विकास एवं आंतरिक परीक्षा संपन्न कराने के विषय पर शिक्षकों के साथ शुक्रवार को बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अधिष्ठाता कला संकाय प्रोफेसर हरीश कुमार शर्मा ने कहा कि आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो हरि बहादुर श्रीवास्तव ने विश्व विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह को उत्साह पूर्वक मनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा एक पुस्तक संकलित कर प्रकाशित करने की योजना बनाई जा रही है। जिसमें भारत के गौरव और आजादी के महान सपूतों के जीवन गाथा से संबंधित तथ्यों का उल्लेख किया जाएगा। उन्होंने सभी शिक्षकों से आग्रह किया है कि 20 अगस्त तक पुस्तक से संबंधित अपने शोध पत्र एवं लेख समिति को उपलब्ध कराएं। आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत आसपास के विद्यालयों के बच्चों को भी विश्वविद्यालय में आमंत्रित कर प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके साथ-साथ पोस्टर बैनर लोक गीत लोक साहित्य जो भारत के गौरव को उद्धृत करने वाले हो उससे संबंधित भी कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे। आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह की नोडल अधिकारी डॉ नीता यादव ने कहा अमृत महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम हेतु शिक्षक अपने विद्यार्थियों को तैयार करें। उन्होंने कहा कि यह भारत की आजादी के गौरवपूर्ण इतिहास का पर्व है और सभी को इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी विशेषकर विद्यार्थी भारत के गौरव गाथा से न केवल परिचित हो सके बल्कि उसकी आनुभूति भी कर सकें।
डॉ हरीश कुमार शर्मा ने बताया कि स्नातक कला के द्वितीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा आगामी 25,26,27 जुलाई को निर्धारित समय सारणी के अनुसार होगी तथा कौशल विकास पाठ्यक्रम की परीक्षा आगामी 28 जुलाई को संपन्न होगी संबंधित विज्ञान विद्यार्थी सूचना पट्ट से समय सारणी देख ले ।
बैठक में सत्येंद्र दुबे, डॉ सुनीता त्रिपाठी, डॉ सचिदानन्द, डॉ जय सिंह यादव, डॉ रविकांत, डॉ धर्मेंद्र, डॉक्टर मयंक कुशवाहा, डॉक्टर आभा द्विवेदी, सहित कला संकाय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post