उमा टेक्निकल डिग्री कालेज के मेधावियों को किया गया पुरस्कृत

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। उमा टेक्निकल डिग्री कॉलेज बर्डपुर में रविवार को वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु अंकपत्र एव सर्टिफिकेट वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रान्च अध्यक्ष गंगाराम मोदनवाल व निदेशक सुरजीत मोदनवाल एव मुख्य अतिथि जय प्रकाश गुप्ता व विशिष्ट अतिथि सन्दीप मद्धेशिया एव सुशील मिश्र द्वारा मेधावियों को अंकपत्र एव सर्टिफिकेट के साथ-साथ पुरस्कार एव मेडल प्रदान कर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।

इंस्टीट्यूट में जहीर खान ने प्रथम, रितिका गिरी ने द्वितीय व कुमारी पुष्पा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें समारोह के दौरान पुस्कृत किया गया इनके अलावा मनीष मिश्र, सुमित गिरि, अंकुर कुमार मिश्रा, महिबुल्लाह, मोहम्मद शकील, शिवम उपाध्याय, कुणाल गिरि, अपर्णा रावत, रिश्पी गिरि, शालिनी कसौधन को भी अच्छे अंक लाने पर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए ब्रान्च अध्यक्ष गंगाराम मोदनवाल ने कहा कि क्षेत्र के युवाओ को तकनीकी शिक्षा देकर हमारा संस्थान उन्हें रोजगार परक बनाने का कार्य कर रहा है। वर्तमान में वर्तमान में सामान्य शिक्षा के साथ साथ रोजगार परक शिक्षा की आवश्यकता है जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सकें। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एमएसएस प्रभारी एव पुर्व उपाध्यक्ष प्रेस क्लब सिद्धार्थ नगर जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि तकनिकी शिक्षा बेरोजगारी खत्म करने का सबसे ससक्त माध्यम है। तकनीकी शिक्षा रोजगार और सफल करियर के लिए अच्छा अवसर प्रदान करता है। तकनीकी शिक्षा समग्र शिक्षा प्रणाली मे बड़ा योगदान देती है और देश के सामाजिक और अर्थिक विकास में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस लिए तकनीकी शिक्षा एक जरूरत बन गई है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार इनामुर्रह्मान सिद्दीकी ने किया तथा निदेशक सुरजीत मोदनवाल ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान इंस्टिट्यूट के शिक्षक एवं स्टाफ कोमल वर्मा, श्रद्धा वर्मा, इब्राहिम खान, प्रिंस यादव, डॉ मन्जीत कुमार, रंजीत कुमार आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post