ब्लॉक सभागार में महिला स्वास्थ्य अधिकार व पुरुषों की भागीदारी पर ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी

देवेन्द्र श्रीवास्तव

उस्काबाजार सिद्धार्थनगर । मंगलवार को स्थानीय ब्लॉक सभागार में महिला स्वास्थ्य अधिकार व पुरुषों की भागीदारी पर ब्लॉक स्तरीय शेयरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें खंड विकास अधिकारी संजय कुमार के द्वारा स्वच्छता, परिवार नियोजन पखवाड़ा एवं महिला पुरुष दोनों की भागीदारी और भारतीय संविधान के उद्देश्य एवं संविधान के महत्व के बारे में चर्चा किया गया |

गोष्ठी में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने परिवार नियोजन के साधन एवं महिला स्वास्थ्य के अधिकार शिशु मृत्यु दर मातृ मृत्यु दर पर चर्चा किया गया एवं उसके बाद डॉ प्रीति शुक्ला के द्वारा परिवार नियोजन में पुरुषों के भागीदारी पर चर्चा किया गया फिर लखनऊ सहयोग से प्रवेश जी द्वारा गांव में चल रहे कार्यक्रम के बारे में एवं हेल्पडेस्क ,पुरुषों की भागीदारी पर चर्चा किया गया साथ ही उपस्थित सभी अधिकारी या अतिथि को भारत का संविधान के प्रस्तावना का एक-एक प्रतिलिपि दिया गया|

इस कार्यक्रम में फील्ड फैसिलेटर विमलेश कुमार ,हरिनारायण ,वसीम ,रामअवत, संभावती ,सुमन ,प्रियंका ,आदि लोगों की उपस्थिति रही इस कार्यक्रम में कुल 58 सदस्य जिसमें 30 पुरुष एवं 28 महिला उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार प्रजापति ने किया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post