विधायक विनय वर्मा ने जलसंरक्षण के लिए झील बनाकर सेमरा सागर महसैया सहित आधा दर्जन बड़े तालों को कराएँगे विकसित

निज़ाम अंसारी

अपना दल एस. के विधायक विनय वर्मा ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री जयबवीर सिंह से मुलाकात कर शोहरतगढ़ विधानसभा में जलसंरक्षण के उपायों पर जोर देते हुवे उन्होंने शोहरतगढ़ के महत्वपूर्ण झील द सेमरा सागर, महली सागर, मसई सागर व बजहा सागर के विकास के लिए कैबिनेट मंत्री को प्रस्ताव देते हुवे  जल संरक्षण के लिए कार्य कराने की मांग की ।

विधायक ने बताया कि शोहरतगढ़ क्षेत्र के पांच स्थलों को झील के रूप में विकसित कर सिंचाई के प्रमुख साधन व जलसंरक्षण के लिए कार्य किया जा सकता है। जल संरक्षण होने से क्षेत्रवासियों को पर्यटन का भी लाभ मिलेगा।

बताते चलें कि सेमरा सागर , महली सागर सहित अन्य सागरों की स्थिति ठीक नहीं है हजारों एकड़ क्षेत्र में फैले इन सागरों पर भूमाफियाओं सहित प्राकृतिक रूप से भी इनका जल क्षेत्र सिकुड़ गया है जिससे इनका लाभ जनता को सही तरीके से नहीं मिल प् रहा है |

यदि विधायक का प्रयास समय रहते परवान चढ़ा तो इन झीलों की ख़ूबसूरती लोगों आकर्षित करेगी और रोजी रोजगार का साधन भी बनेगी |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post