रास्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मियों ने सात सुत्रीय मांगों को लेकर सी एच सी पर दिया धरना
हिन्दुस्तानी
शोहरतगढ़ एनएचएम संविदा कर्मचारीयों द्वारा सात सुत्रीय मांगों को लेकर सीएचसी परिसर मे धरना दिया और अपनी मांगों को शीघ्र पूरा किये जाने की माँग की।
संविदा कर्मी माल जी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय पर विगत दिनों से अनवरत चल रहा धरना आज धारा 144 लागू होने पर सीएचसी परिसर में ही शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया गया।उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी व इसके टिकाकरण जैसे महत्त्वपूर्ण कार्यों में सभी संविदा कर्मी निरंतर अपनी सेवा प्रदान कर पूर्ण योगदान दे रहे हैं।इस सान्विदा कर्मचारियों से राजकीय व साप्ताहिक अवकाश में भी लगातार सेवा लिया जा रहा है।उन्होंने बताया कि संविदा कर्मचारीयों को विनियमतिकरण किये जाने,वेतन पॉलिसी बनाकर वेतन विसंगतियों को दूर किये जाने,साठवां वेतन आयोग व जॉब सिक्योरिटी का लाभ दिए जाने,आशा बहुओं का नियत मानदेय निर्धारित किये जाने सहित सात मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है।धरने में माल जी,दीप शिखा,श्वेता सिंह, अंजलि,सोनी, सोनम,रेनू,स्मिता राज,मोनी, नेहा,खुशबू, रीता श्रीवास्तव, संजय,कुमारी,हिमानी, नेहा यादव,सविता आदि संविदा कर्मचारी शामिल रहे।
फोटो- शोहरतगढ़ सीएचसी पर धरना देते संविदा कर्मचारी