उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति के तहत चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर शोहरतगढ़ विधानसभा 302 के मशहूर चिकित्सक व कांग्रेस नेता मो सरफ़राज़ अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी नए सदस्य जोड़ने का महाअभियान शुरू हो गया है पार्टी में नए सदस्यों को जोड़ने के उद्देश्य से 15 दिवसीय सदस्यता अभियान चल रहा है 10 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान का नारा है “एक परिवार, नए सदास्य चार”।
कांग्रेस लीडर डॉ सरफ़राज़ ने बताया कि लोग पार्टी सदस्य बनने के लिए 8230005000 पर मिस्ड कॉल देकर भी सदस्य बन सकते हैं ।पार्टी सदस्यता अभियान के तहत प्रमुख बाजारों, बस स्टॉप और रेलवे स्टेशनों पर टीम लीडर भेजे जा रहे हैं सैकड़ों टीम लीडरों के माध्यम से जनता से बात कर लोगों को पार्टी सदस्य बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान विधान सभा क्षेत्र के प्रमुख कस्बे, चौराहों नगर पंचायत वार्डों, सभी न्याय पंचायतों और ग्राम सभा स्तर पर सदस्य बनाने का काम हो रहा है। प्रत्येक सदस्यता दल प्रतिदिन कम से कम 25 नए सदस्यों का नामांकन करेगा. इसके लिए पार्टी की सदस्यता लेने के इच्छुक लोगों के लिए मिस्ड कॉल नंबर पर मिस्ड कॉल करना अनिवार्य होगा । डॉ सरफ़राज़ के नेतृत्व वाली सदस्यता बनाओ टीम ने
कपिया , धुसूरी ,चिल्हिया , बरगदवा , बहठा , गौहनिया आदि गांव में ऑब्जर्वर परवेज , अलताफ हुसैन , नईम ,बरसाती , अब्बास अली आदि ने सैकड़ों लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया |