अकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम बच्ची की मौत मौके पर पहुँचे विधायक
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेकनार के टोला बोकनार के सिवान में मंगलवार की शाम को बकरी चरा रही 13 वर्षीय मासूम बच्ची पर बिजली गिर गई। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहसील प्रशासन को सूचित कर कार्रवाई पूरी की।
क्षेत्र के बोकनार गांव निवासी मंगरू की पुत्री ललिता(13 वर्ष) गांव के सिवान में बकरी चरा रही थी।देर शाम बादलों में तेज गरज के साथ बारिश होने लगी।उसी दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ललिता झुलस गई और मौके पर उसकी मौत हो गई। यह घटना देखकर साथ के बच्चे परिजनों को सूचित किया। परिजन शव को सिवान से घर लाये।शव देख परिजन रोने विलखने लगे।

घटना की सूचना पुलिस को मिली। उसके बाद शोहरतगढ़ तहसील प्रशासन को दी गई। मौके पर तहसीलदार राजेश कुमार सिंह व नायब तहसीलदार गौरव कुमार ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया। तहसीलदार ने कहा कि परिजनों ने बच्ची का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है। चिल्हिया पुलिस पोस्टमार्टम करवाने के लिए लगी।परिजनों को समझा रही हैं, प्रकिया के बाद ही आपदा राहत कोष से सहायता राशि दी जाएगी।घटना की खबर शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा को मिली।विधायक तत्काल पीड़ित परिवार के पहुंच कर ढांढस बंधाया और मृत आत्मा की शांति की कामना की।उन्होंने कहा कि बड़ी दुखद घटना है।ईश्वर परिजनों को इस दुःख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।