बंद पड़ा पी एच सी केंद्र पर लगा गंदगी का अंबार

एस खान

कठेला: इटवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बजराभारी में पी एच सी केंद्र बदहाल हालत में है। केंद्र न खुलने के कारण चारों तरफ गंदगी पड़ी है। ग्रामीणों का कहना है कि देखरेख के अभाव में भवन भी जर्जर हो गया है।
ग्राम बजराभारी में महिलाओं के प्रसव टीकाकरण जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से पी एच सी केंद्र बनवाया गया था। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण इस केंद्र का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। प्रसव के लिए प्रसूता को सीएचसी अथवा जिला अस्पताल ले जाना पड़ता है। इस कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि पी एच सी केंद्र को एएनएम कभी नहीं खोलती हैं जिससे गंदगी भरी पड़ी है।
महिलाओं को प्रसव के समय ज्यादा दिक्कत होती है उन्हें सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। महिलाओं को जिला अस्पताल या फिर इटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाना पड़ता है। सड़क खराब होने की वजह से समय ज्यादा लग जाता है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है।
गांव में एएनएम कभी-कभार आती हैं और टीकाकरण कर चली जाती हैं जिससे गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा के दौरान दिक्कत होती है। उन्हें दूर दराज अस्पताल में ले जाना पड़ता है।

विभागीय लापरवाही के चलते उप स्वास्थ्य केंद्र जर्जर हालत में पहुंच गया है। युवा समाज सेवी निजामुद्दीन खान चंद्रिका प्रसाद,पीतई चौहान, अशोक चौहान, जितेंद्र कुमार निषाद आदि लोग मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post