बेहतर स्वास्थ्य से ही बेहतर शिक्षा संभव

गुरु जी की कलम से
बर्डपुर, सिद्धार्थनगर 19 जुलाई। विकास क्षेत्र बर्डपुर के समस्त नोडल शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण केन्द्रीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर के प्रांगण में संपन्न हुआ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बर्डपुर के प्रभारी अधीक्षक डॉ0 सुबोध चंद्रा ने प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य होने पर ही बेहतर शिक्षा संभव है।

इसीलिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अर्थात 20 जुलाई को एक साथ सभी छात्र छात्राओं को आयु के अनुसार एलबेंडाजोल की दवा खिलाई जायेगी। बिना आप सबके सहयोग के यह अभियान सफल होना संभव नहीं है। BCPM राजकुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के लोग लोग सहयोगी के रूप में आप सबके साथ रहेंगे, किसी भी अप्रिय स्थिति पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर बताते हुए सम्पर्क करने का अनुरोध किया।

प्रशिक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने सभी शिक्षकों को दायित्वों के प्रति सजग रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। छात्रों के शिक्षा के साथ साथ उनके स्वास्थ्य के बारे में भी हमें ध्यान देने की आवश्यकता है।

प्रशिक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने कहा कि विद्यालय पर दवा खिलाते समय स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहें तो बेहतर होगा। किसी बच्चे को कोई दिक्कत हो तो उसे सलाह अथवा उपचार करने में आसानी होगी।

प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन के मॉनिटर संदीप श्रीवास्तव, इश्तियाक अहमद, राम सेवक, बुद्धिराम, अब्दुल अजीज, फौजिया नाज, विनीता शाक्य, शमा परवीन, कृष्णानंद, भारत प्रसाद, महीउद्दीन विजय चौधरी, चित्र लेखा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post