23 लाख की लागत से बने 300 मीटर का ठोकर पहली और हल्की सी बाढ़ में बह जाने का मामला – विधायक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर
डॉ शाह आलम
शोहरतगढ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा जनहित के मुद्दों पर काफी संवेदनशील नजर आते हैं। चूंकि इस समय बारिश का मौसम है। विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ के तमाम गांव नदी के किनारे पर बसे हैं जहाँ हमेशा बारिश के मौसम में बाढ का खतरा बना रहता है। जिसे लेकर विधायक काफी चिंतित रहते हैं। इसी के मद्देनजर बढ़नी विकास खंड क्षेत्र के खैरी शीतल प्रसाद ग्राम सभा में बूढ़ी राप्ती व घोरही नदी के किनारे पर स्थित गाँवों को नदी की कटान से बचाने के लिए 23 जून को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ग्राम सभा टीकर व करौती टोला के बीच एक ठोकर के निर्माण की मांग की थी जिस पर सिंचाई विभाग द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया। जिसकी लागत विभाग ने 23 लाख बताया है जबकि 300 मीटर में ही निर्माण होना था। इस में भी विभाग के ठेकेदार द्वारा मिट्टी बालू की बोरियां रखी गई और उन बोरियों को हल्के बास के सहारे रोकने की कोशिश की जा रही है। जो तेज बहाव को रोकने के काबिल नहीं है। जिससे नदी में बाढ़ आने की दशा में बाढ़ का पानी गाँवों में घुस कर तांडव मचा सकता है। जिसके जद में आने से ग्रामीणों के जान माल का खतरा पैदा हो जाएगा। इसे लेकर विधायक विनय वर्मा ने एक बार पुनः आज स्पीड पोस्ट से एक पत्र जिलाधिकारी को लिखकर नदी के किनारे बसे गांवों व ग्रामीणों की सुरक्षा के साथ विभागीय अधिकारियों कर्मियों व ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है। विधायक ने जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने तनख्वाह रोकने की भी मांग की है। श्री विनय ने कहा है कि किसी भी हाल में जनता के जाल माल की सुरक्षा के लिए कराए जा रहे बांध निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।