जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें : एएसपी
डा0 शाह आलम
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर सुरेश चंद्र रावत की अध्यक्षता में आज 23जुलाई को थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना शोहरतगढ़ पर जन समस्याओं की सुनवाई की गई l समाधान दिवस में कुल 15 प्रकरण थाने पर प्राप्त हुए l सभी में उभय पक्षों की सुनवाई करते हुए 9 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है। शेष प्रकरणों में अभिलेखों का परिशीलन करके स्थलीय निरीक्षण हेतु राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर उचित निर्णय हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया l थाना शोहरतगढ पर समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि हर हाल में जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाना चाहिए ताकि उन्हें न्याय के लिए दर दर भटकना न पड़े ओर समय से न्याय मिल सके। ए एस पी ने समाधान दिवस में आए फरियादियों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर सैय्यद मुजम्मिल हुसैन सहित 15 फरियादी मौजूद रहे।