एसपी की सक्रियता से एक सप्ताह में लूट का पर्दाफाश
विशाल दुबे सिद्धार्थ नगर
एसपी सिद्धार्थ नगर अमित कुमार आनंद की सक्रियता से एक सप्ताह पूर्व हुई लूट का आज पर्दाफ़ाश हो गया है। लूट के माल की बरामदगी के साथ तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बीते 14 जुलाई को वार्ड नम्बर 06 नोनहवाँ थाना कपिल वस्तु सिद्धार्थ नगर निवासी बैजनाथ ने कपिल वस्तु थाना पर लूट की तहरीर देकर बताया था कि वह दूकान से घर जा रहा था। रास्ते में जंगल के पास तीन मोटर साइकिल सवारों ने मेरी पलसर बाइक पर ठोकर मार दिया मैं गिर पड़ा तभी बदमाशों ने मेरे गले पर चाकू रख कर मेरे ढाई लाख रुपए (लगभग) छीन लिया है। घटना की सूचना पर एसपी सिद्धार्थ नगर ने मौके पर पहुंचे और एएसपी सुरेश चंद्र रावत की अगुवाई में एक टीम गठित कर जल्द से जल्द लुटेरों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने का सख्त आदेश दिया था । जिसके अनुपालन में पुलिस टीम ने एक सप्ताह में लुटेरों संदेश कुमार व अनिल कुमार थाना कपिल वस्तु व हीरालाल थाना चिल्हियाँ जनपद सिद्धार्थ नगर को गिरफ्तार कर 50500नगद रूपए एक पलसर बाइक एक कट्टा बरामद कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी सर्विलांस प्रभारी शेष साथ यादव थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह सहित पुलिस टीम शामिल रही ।