कड़ी मेहनत से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संभव –बीएसए
इन्द्रेश तिवारी / बांसी
शिक्षा व्यवस्था के सुधार और बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एआरपी ,संकुल शिक्षक व विद्यालय के शिक्षकों को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। जनपद के विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों व गुणवत्ता टीम में शामिल सभी लोगों की मेहनत से शिक्षा के क्षेत्र में जनपद को अच्छा मुकाम हासिल हो सकता है।
ये बातें गुरुवार को बांसी स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागार में आयोजित जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुभाष चंद्र शुक्ल के विदाई समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न आयामों को गतिमान बनाने और शिक्षा के ग्राफ को अच्छा बनाने में जिला समन्वयक प्रशिक्षण की भूमिका काफी बेहतर रही है। आगामी दिनों में जनपद का ग्राफ शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं में अच्छा रहे। इसके लिए सभी एआरपी,संकुल शिक्षक व विद्यालय के सभी शिक्षकों एकजुटता से काम करना होगा, ताकि जनपद पहली पंक्ति में अपना नाम दर्ज करा सके। जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुभाष चंद्र शुक्ल ने कहा कि जनपद सिद्धार्थनगर में जो भी कार्यकाल रहा, काफी बेहतर रहा है। यहां के शिक्षकों में काफी ज्ञान व ऊर्जा है। ऊर्जा से किया गया कार्य लक्ष्य प्राप्ति की ओर पहुंचा सकता है। आने वाले दिनों में और बेहतर काम हो, इसके लिए सभी को मेहनत करने की आवश्यकता है। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित विदाई समारोह में स्वेच्छा से अपने मूल पद पर गोण्डा वापस हुये जिला समन्वयक सुभाष चन्द्र शुक्ल का सभी एआरपी, एसआरजी द्वारा माल्यार्पण कर, बुके ,स्मृति चिन्ह भेंट कर व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया। साथ ही नवागत जिला समन्वयक प्रशिक्षण संदीप कुमार का भी लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान एकेडमिक रिसर्च पर्सन्स एसोसिएशन अध्यक्ष हरिमोहन सिंह, महामंत्री विनय कांत मिश्र, कोषाध्यक्ष मुस्तन शेरूल्लाह, मंडल अध्यक्ष रामसेवक गुप्ता, एसआरजी अंशुमान सिंह, दया शंकर पांडेय, बीईओ महेंद्र प्रसाद, रामप्रसाद, अरविंदो सोसाइटी जिला समन्वयक अश्वनी प्रताप सिंह, देवेंद्र पाठक, कल्पना, प्रमोद कुमार, अनूप कुमार, डॉ कुमार शिवम, सुनील कुमार, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रसाद, रामनिवास, गुलाम जिलानी, सुभाष पांडेय, विक्रांत त्रिपाठी, ऐश्वर्या लता, अरविंद कुमार, प्रेमचंद वर्मा, बदरुज्जमा, मनोज कुमार पांडेय, जयप्रकाश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।