सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में इस सत्र से शुरू जोगी स्नातक एव परास्नातक गृह विज्ञान की पढ़ाई
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में इस सत्र से विज्ञान संकाय के अंतर्गत परास्नातक गृह विज्ञान के साथ ही स्नातक गृह विज्ञान की पढ़ाई प्रारम्भ होगी।
सिद्धार्थ विश्विद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में स्नातक गृह विज्ञान में प्रवेश नियमावली बनाने हेतु गठित समिति के अनुमोदन के बाद अब विज्ञान संकाय के अंतर्गत बी एस सी होम साइंस की कक्षाओं के संचालन होने लगेगा। कुलपति प्रो हरि बहादुर श्रीवास्तव ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर संचालित गृह विज्ञान पाठ्यक्रम के संचालन से इस इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के होनहार छात्राओं को न केवल अध्ययन के अवसर उपलब्ध होंगे अपितु रोजगार की दृष्टि से और व्यवसाय की दृष्टि से भी यह पाठ्यक्रम बहुत ही उपयोगी सावित होगा। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों एवं आसपास के अभिभावकों विद्यार्थियों द्वारा लगातार इस हेतु इच्छा व्यक्त की जा रही थी। एमएससी होम साइंस के साथ ही साथ स्नातक स्तर पर भी होम साइंस की पढ़ाई प्रारंभ हो जिसका संज्ञान लेते हुए कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय में होम साइंस की पढ़ाई करने हेतु अनुमोदन के लिए कुलपति की अध्यक्षता में बनी समिति ने विचार विमर्श करने के उपरांत विश्वविद्यालय परिसर में बीएससी होम साइंस के अध्ययन हेतु अपना अनुमोदन दिया है। नियमावली भी विश्विद्यालय के वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिया गया है। इस कोर्स में प्रवेश आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। समिति में कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव तथा सदस्य के रूप में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो हरीश कुमार शर्मा, अधिष्ठाता विज्ञान संकाय के अध्क्षय प्रो देवेशकुमार ऑनलाइन उपस्थित रहे। समिति में कुलसचिव अमरेंद्र कुमार सिंह, सूचना और जनसंपर्क अधिकारी डॉ अविनाश प्रताप सिंह, डॉक्टर दीप्ति गिरी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो सुशील तिवारी उपस्थित रहे । अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो हरीश शर्मा बताया कि परिसर में एमएससी गृह विज्ञान चलाने की योजना थी लेकिन क्षेत्र में रोजगार और व्यवसाय की दृष्टि से विशेष रूप से महिलाओं में स्वावलंबन हेतु गृह विज्ञान विषय में मैं बीएससी के कक्षा संचालन से छात्राओं को विशेष सुविधा प्राप्त होगी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि गृह विज्ञान बीएससी में प्रवेश के लिए जो नियमावली बनी है उसके अनुसार इंटर विज्ञान वर्ग से अथवा किसी भी संवर्ग में 40 प्रतिशत के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हो लेकिन उसमें एक विषय गृह विज्ञान हो ऐसे छात्राएं बीएससी गृह विज्ञान हेतु आवेदन कर सकती हैं ।परिसर स्थित गृह विज्ञान विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर रक्षा ने बताया कि गृह विज्ञान विषय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त करने के उपरांत छात्राओं को टेक्सटाइल के क्षेत्र में आर्किटेक्ट के क्षेत्र में फूडिंग एंड लॉजिंग के क्षेत्र फूड एवं न्यूट्रिशन के क्षेत्र में मैनेजमेंट के क्षेत्र में हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में सेवा क्षेत्र में होम इंटीरियर के क्षेत्र में ऐसे अनेक अवसर छत्राओं के पास होंगे।जिसके माध्यम से छात्राएं सरकारी नौकरी से लेकर निजी क्षेत्र की तमाम बड़ी कंपनियों में सम्मानजनक दायित्व का निर्वहन कर सकती हैं। साथ ही स्वरोजगार के भी अनेक अवसर इस कोर्स में अध्ययन के उपरांत प्राप्त हो सकते हैं। व्यवसाय एवं स्वरोजगार की दृष्टि से भी गृह विज्ञान विषय छात्राओं के लिए न केवल अनुकूल है अपितु अवसर की तमाम संभावनाएं के द्वार खुल जाएंगे।विश्व विद्यालय की वेबसाइट पर इस संबंध में पूर्ण विवरण उपलब्ध है ।छात्राएं वेबसाइट पर उपलब्ध पोर्टल के माध्यम से विश्वविद्यालय परिसर में बीएससी गृह विज्ञान एवं एमएससी गृह विज्ञान हेतु आवेदन कर सकते हैं उक्त जानकारी सूचना जनसंपर्कअधिकारी अविनाश प्रताप सिंह ने दी है।