व्यापारियों ने ककरहवा चौराहे पर लगवाया, सीसी टीवी कैमरा क्षेत्राधिकारी ने किया उद्घाटन
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार द्वारा चलाये रहे अभियान त्रिनेत्र के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के सफल निर्देशन एवं, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत के कुशल पर्यवेक्षण में श्री संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में जनता, समाजसेवी संस्थानों एवं व्यापार मण्डल अध्यक्ष एवं व्यापारीगण से परस्पर सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित करते हुए। जनपद सिद्धार्थनगर के थाना मोहाना के कस्बा ककरहवा बाजार के व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमन जायसवाल, पूर्व प्रधान बाल मुकुंद जायसवाल एवं व्यापारी आकाश शुक्ला, राम प्रयाग गुप्ता, सर्वेश वर्मा, कैलाश कौशल, अभिषेक कसौधन, बृजेश वर्मा, अशोक वर्मा, सुबास कसौधन, रिंकू अग्रहरि, माइकल, कमलेश कसौधन, सजंय अग्रहरि, सन्तोष शुक्ला, के सहयोग से ककरहवा बाजार के चौराहे पर 4 मेगा पिक्सल का सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया गया। जिसका उद्घाटन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यदाव फीता काटकर किया। समस्त व्यापारीगण को क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया गया। उक्त कैमरा 4 मेगापिक्सल 45 दिन के बैकअप इनवर्टर बैकअप से युक्त है l इनसे अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सकेगी। इस दौरान थानाध्यक्ष निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज ककरहवा अजय नाथ कन्नौजिया, उपनिरीक्षक राजेश कुमार सहित थाने एव चौकी के समस्त पुलिस कर्मी एव व्यापारी मौजूद रहे।