पुल पर दोनों तरफ अप्रोच बनाने की लगाई गुहार निर्माण एजेंसी की लापरवाही से कई गांवों का संपर्क टूटा

डॉ शाह आलम


नवनिर्मित पुल के दोनों तरफ अप्रोच नहीं बनाने के चलते चंद दिनों में ही सड़क धंसती हुई देखी ज रही है। जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है। राहगीरों को चोटिल होते रहने की खबर है। जिसे लेकर ग्रामीणों में पुल निर्माण कार्यदायी संस्था के प्रति नाराजगी है। इस बाबत भाद मुस्तहकम के ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन ने एक प्रार्थना पत्र एसडीएम शोहरतगढ उत्कर्ष श्रीवास्तव को प्रस्तुत कर मदद की गुहार लगाई है। प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के मुताबिक प्रधान ने लिखा है कि भारत नेपाल सीमा पर बार्डर डेवलपमेंट के तहत भाद मुस्तहकम गांव से जुड़े मार्ग पर पुल का निर्माण कराया गया है। जिसके दोनों तरफ अप्रोच नहीं बनाया गया है। जिस कारण चंद दिनों में ही पुल के दोनों तरफ सड़क की मिट्टी खिसकती जा रही है। एसे में सड़क व पुल दोनों के धंसने का खतरा बना हुआ है। प्रधान सद्दाम ने पुल पर दोनों तरफ अप्रोच बनाने की गुहार एस़ीएम से लगाई है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post