विधायक के क्षेत्रीय दौरे में नदवलिया में मिला समस्याओं का अम्बार , बरैनिया गांव में आज़ादी के बाद से सड़क नहीं
निज़ाम अंसारी
अपने प्रस्तावित जनसंपर्क के दौरान रविवार को शोहरातगढ़ विधायक विनय वर्मा ने क्षेत्र के नादवालिया गांव का दौरा किया । विधायक के गांव में पहुँचते ही पूरा गांव विधायक को घेर कर खड़ा हो गया सबने एक के बाद एक कई तरह की समस्याओं से विधायक विनय वर्मा को अवगत कराया। जनसंपर्क के दौरान नदवलिया गांव में लोगों की समस्याएँ सुनकर उनका शीघ्र निवारण काटने का आश्वासन दिया। ग्रामवासियों ने अवगत कराया कि बाणगंगा नदी में पुल न होने के कारण लगभग 20 किलोमीटर घूम कर हम लोगो को मुखालय व ब्लाक पर जाना पड़ता है. जिससे जोगिया ब्लॉक की दूरी लगभग 45 किलोमीटर हो जाती है ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए विधायक ने नावं में बैठकर ग्रामीणों की मांग का निरीक्षण कर इसको जल्द बनवाने का आश्वासन दिया नदवालिया व जीतपुर के बीच पुल का निर्माण हो जाता है तो नदवलिया रामपुर कोमरी, बसहिया, बैदौली, जोखवलिया ,धनगढ़ीया, रमवापुर पकड़ी, डबरा आदि दर्जनों गांवो को मुख्यालय जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा साथ ही ग्रामीणों के निवेदन पर मौके पर स्थलीय दौरा किया। नादवालिया के मुख्य मार्ग से कोमरी तक व बरैनिया में आजादी के बाद से आज तक कोई सड़क नहीं बनी है क़रीब 4 किलोमीटर तक लोगों को कच्चे रास्ते से होकर ही गुजरना पड़ता है जिससे कई गांव के लोगों का आना जाना होता है । सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने जल्द ही प्राथमिकता के आधार पर इन कार्यों को सम्पादित कराने का पूर्ण आश्वासन दिया । साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर ब्रिज निर्माण के लिए कहा ।