आज़ादी के अमृतमहोत्सव की तैयारी पूर्ण सभी ग्राम पंचायतों में फहरेगा तिरंगा

इन्द्रेश तिवारी


आज शोहरतगढ़ ब्लॉक में खण्ड विकास अधिकारी संगीता यादव के निर्देशानुसार स्वयँ सहायता समूह के स्टाल द्वारा सभी 64 ग्राम पंचायतों ने 1000 राष्ट्रीय ध्वज झंडा खरीदा।एक दो दिन मेसभी पंचायतों में लक्ष्य के अनुरूप प्रति मकान में ध्वज लग जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी संगीत यादव, सहायक विकास अधिकारी मोहरलाल,apo मनरेगा प्रशांत श्रीवास्तव,ब्लॉक मिशन प्रबंधक शिवप्रसाद यादव,गौरी स्वयं सहायता समूह जमुनी की अध्यक्ष रीता देवी,प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ पवन मिश्र,ब्लॉक अध्यक्ष जफर आलम,सुनील सिंह,श्रवण जैसवाल, सचिव राम सिंह , मोहम्मद मुस्तफा , संत अखिलेस्वर , सुशील गुप्ता ,अब्दुल अजीज,सुभाष यादव,पप्पू गुप्ता,करम हुसेन,अब्दुल अजीज,आसिम नैय्यर,रामकुमार,पंकज चौबे,अनिल पाण्डेय, की उपस्थिति सराहनीय रही।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post