भू-स्वामित्व योजना के अंतर्गत सोमवार को उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने बांटे 156 लोगों को मालिकाना हक(घरौनी) प्रमाण पत्र
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़। भू-स्वामित्व योजना के अंतर्गत सोमवार को उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने ग्राम कौवा में 156 लोगों को मालिकाना हक(घरौनी) प्रमाण पत्र वितरण किया। इस दौरान
उपजिलाधिकारी ने कहा कि शासन की योजना के अंतर्गत जिनके पास भूस्वामी का कोई वैध कागजात नही था, ऐसे गांवों को चिंहित करके भू-स्वामित्व योजना के अंतर्गत भू-स्वामी का हक दिया जाए। इसी योजना के अंतर्गत आबादीडीह की जमीनों का सर्वेक्षण कराया गया है, और चिंहित लोगों को भू-स्वामित्व योजना के अंतर्गत उन्हे मालिकाना हक दिया गया है। उपजिलाधिकारी ने कहा कि आबादी के आसपास ग्राम समाज ,पोखरा,भीठा आदि पर कब्जा न करें। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना से चयनित गांव के लोगों को भू स्वामित्व का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों को लेकर आपस में झगड़ा करने की बजाए आपस मे ही सुलह समझौता कर ले इससे दोनों पक्ष के लोगों का हित होगा। सरकार की विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक से ग्रामीणों बताया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम कुमार चौरसिया, लेखपाल नरेंद्र कुमार चौधरी, विजय कुमार आदि मौजूद रहें।