इकरा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
एस खान
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को इकरा पब्लिक स्कूल मटियार उर्फ भुतहवा बढ़नी सिद्धार्थनगर के छात्र छात्राओं द्वारा मटियार भुतहवा,भुताहिया में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। मंगलवार को प्रधानाचार्य जाकिर हुसैन के निर्देशन में तिरंगा कार्यक्रम किया गया छात्र छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर 15 अगस्त की अवधि तक हर घर तिरंगा फहराने की लोगों से अपील की।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अब्दुर्रहमान ने कहा कि इस वर्ष देश आजादी के 75 वे वर्ष पुरा कर रहा है। ये दिन भारत के सभी नागरिकों को आजादी का जश्न मनाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने के लिए आग्रह किया। व्यवस्थापक सद्दाम खान ने कहा की देश के आजादी के लिए अपने जान को न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के याद को कभी भुलाया नहीं जा सकता तिरंगा यात्रा का ग्रामीणों में भी उत्साहवर्धन दिखा। ग्रामीण भी तिरंगा यात्रा में शामिल होकर हर घर तिरंगा लगाने की अपील की इस मौके पर विद्यालय के सहायक अध्यापक सद्दाम हुसैन, सहायक अध्यापिका सायमा खातून, निषाद पार्टी के महामंत्री सिद्धार्थनगर उमेश निषाद, सिराज अहमद, सुरेन्द्र किराना,हस्सान रजा, विरेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे