आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर 43वी वाहिनी कार्यक्षेत्र अंतर्गत Tricolour Run के परिपेक्ष्य में।

kapilvastupost reporter

आज दिनाँक 09.08.2022 को 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर TRICOLOR RUN का आयोजन किया गया | उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ 43वीं वाहिनी की सीमा चौकी लोहटी के कार्यक्षेत्र के परसा चौराहा निकट सी पी एन आई केयर सेंटर , थाना- शोहरतगढ़,जनपद सिद्धार्थनगर में श्री रामकृष्ण डोगरा(कार्यवाहक -कमान्डेंट) व डॉ०श्री नीरज सिंह (MBBSआई केयर सेंटर) द्वारा अगवानी कर झण्डे को 50वी वाहिनी के श्री आकाश दीप द्वितीय कमान अधिकारी से प्राप्त कर सीमा चौकी लोहटी ले जाया गया । उक्त कार्यक्रम में ग्राम प्रधान परसा श्री नरेंद्र सिंह,ग्राम प्रधान बोहली श्रीमती मुन्नी देवी व लगभग 150 की संख्या में स्थानीय सम्मानित जनता उपस्थित रही। तदोपरांत TRICOLOR RUN 43वीं वाहिनी की समस्त सीमा चौकियों से होकर कर 66वीं वाहिनी की सीमा चौकी लीलादिहवा को सौंपा जाएगा।कार्यवाहक – कमान्डेंट) राम कृष्ण डोगरा
ने बताया की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर हर घर तिरंगा अभियान को सार्थक बनाने के लिए हर एक भारतवासी को आगे आकर इसके लक्ष्य को पूर्ण करें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post