खुनियांव – उच्च प्राथमिक विद्द्यालय मधवापुर कलां में आज़ादी के अमृत महोत्सव पर स्कूल चलो अभियान
इसरार अहमद मिश्रौलिया
विकास खंड खुनियांव के संविलयन उच्च प्राथमिक विद्यालय मधवापुर कला पर आजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर स्कूल चलो अभियान , संचारी रोग जागरुकता अभियान की/प्रभात फेरी कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान श्री ईनल व इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्रीं कुतबुल्लाह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री कुतबुल्लाह जी द्वारा उपस्थित बच्चों व ग्राम वासियों को बताया कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है एवं शासन की मनशा अनुरूप हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा को सफल बनाना है एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी की सोच के अनुरूप हमारा प्रदेश उत्तम प्रदेश बनें और सभी बच्चों का विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन हो और हमारे प्रदेश पुणरूप से स्वस्थ व सुंदर बने। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ व अभिभावकगण उपस्थित रहे जिनमें श्री गुड्डू कुमार(स0 अ0), श्री राजेश कुमार राव,(स0 अ0),श्री राजीव कुमार ( स0अ0), श्रीमती डाॅली शर्मा (स0अ0),श्री कंचन मोर्या व ग्राम के श्री अब्दुल मोईद अबुशहमा इसरार अहमद अदि उपस्थित रहे