देश विभाजन के दौरान हुई विभीषिका की घटना दु:खद और अमानवीय – श्यामधनी राही
विभीषिका दिवस 14 अगस्त् 1947 की भव्य प्रदर्शिनी कार्यक्रम
जाकिर खान
सिद्धर्थनगर । देश विभाजन के दौरान हुई विभीषिका दिवस 14 अगस्त् 1947 की घटना दु:खद और अमानवीय ।
बताया गया कि वर्ष 1947 में बंटवारे के दौरान लोगों के संघर्षों व बलिदान की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। इन अर्थों में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन लाखों लोगों की पीडा, दुख और तकलीफ को बयान करता है, जिन्होंने विभाजन का दंश झेला है।
उक्त बातें प्रधान डाकघर सिद्धार्थनगर में शुक्रवार को आयोजित भारत के विभाजन का विभीषिका दिवस 14 अगस्त् 1947 की भव्य प्रदर्शिनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथति सदर विधायक श्याम धनी राही ने कहा ।
उन्होंने अपने भावनात्मक सम्बोधन में देश के विभाजन के दौरान हुई विभीषिका की घटना को कई बार दु:खद और अमानवीय बताया । जो भुलाया नहीं जा सकता ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र प्रताप गिरी अधीक्षक डाकघर बस्ती मंडल बस्ती ने की । आयोजक पोस्टमास्टर सिद्धार्थनगर अब्दुल रहमान खान रहे । कार्यक्रम में विभाजन विभीषिका की तस्वीरों की प्रदर्शिनी भी लगाई गई तथा एक ओर देशभक्ति के गीत बज रहे थे तो वही विधायक के साथ जनता पर्दर्शिनी को देख रही थी ।
इसी क्रम मे अधीक्षक रविन्द्र प्रताप गिरी
ने भी 14 अगस्त 1947 की घटना को याद करते हुए अपने सम्बोधन में बताया की उस दौरान हुई घटना को याद करके आज भी रौगटे खड़े हो जाते है।
कार्यक्रम के अवसर पर रिंकू पाल प्रति निधि सदर विधायक , सहायक अधीक्षक बाँसी विवेकानंद सिंह, निरीक्षक डाकघर श्री बसंत कुमार एवं पोस्टमास्टर सिद्धार्थनगर अब्दुल रहमान खान ,सहायक डाकपाल शरद कुमार सिंह , डाक सर्वेक्षक श्री बृजेश कुमार , उप ड़ाकपाल उदयराजगंज अरशद बानो , सेवानिवृत्त डाकपाल श्री शिव बालक वर्मा , मोहम्मद असलम , श्री रविन्द्र कुमार वर्मा , श्री अनिल चंद्र त्रिपाठी , श्री प्रशांत कुमार वर्मा ,श्रीमती किरन श्रीवास्तव , कुमार सौरभ स्वराज , उदय कुमार सिंह , राम जी मिश्र , शिपपु कुमार, आकाश उपाध्याय, संदीप सुमन सहित समस्त ग्रामीण डाक सेवक सिद्धार्थनगर आदि की उपस्थति रही।