कांग्रेस – आज़ादी की गौरव यात्रा के चौथे दिन शोहरतगढ़ में निकली तिरंगा यात्रा

इन्द्रेश तिवारी

शोहरतगढ 12अगस्त / मंहगाई एवं बेरोज़गारी के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा पिछले 09 अगस्त से शृरू की गई राष्ट्रव्यापी
आजादी की गौरव यात्रा के चौथे दिन आज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की जिला उपाध्यक्ष रंजना मिश्रा, जिला महासचिव दीपक यदुवंशी एवं ब्लाक अध्यक्ष अकबाल अहमद के नेतृत्व में शोहरतगढ विधानसभा के अगया ब्लाक से दिनमे 11 बजे से पदयात्रा निकाली जो अगया ब्लाक से चलकर छतहरी, कोईरीडीहा, मडवा, शोहरतगढ कस्बा होते हुए गडाकुल तिराहे पर पहुंच कर समाप्त कर दी गई।
यात्रा के समापन पर के समापन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष रंजना मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के हमारे पूर्वजों ने इस देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाई थी और इस देश को एक खुशहाल और समृद्ध राष्ट्र बनाया था लेकिन जबसे भाजपा सरकार आई है देश बर्बाद हो रहा है।
जिला महासचिव दीपक यदुवंशी एवं ब्लाक अध्यक्ष अकबाल अहमद ने कहा कि आज देश में मंहगाई और बेरोज़गारी चरम पर है लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार जो बहुमत के अहंकार में चूर है उसे कहीं मंहगाई एवं बेरोज़गारी नहीं दिखाई पड रही है। 2024 में भाजपा सरकार की विदाई तय है।
पदयात्रा में पूर्व प्रमुख अमरनाथ, चीनक प्रसाद, फागू गुप्ता, लालजी यादव, सोनू सैनी, वाहिद अली, महंथ यादव, बाबा राकेश तिवारी, पन्ने लाल यादव, राज यादव, इरसाद अहमद, लकी यादव, महेंद्र यादव, विनय यादव,
ओमवीर, जाकिर, सरातुल्लाह, सन्नी, रोहित, वरुन, सतई, विनोद गंगा, जाकिर, तीरथ पासवान, श्यामू सहित तमाम कांग्रेस कार्यकरता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post