पुलिस एसएसबी व छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा
निजाम अंसारी
एसएसबी 50वीं वाहिनी के महादेव बुजुर्ग बीओपी के जवानों ने पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कालेज के एनसीसी कैडेट्स व छात्र,शोहरतगढ़ पुलिस के जवान व बसंतपुर के ग्रामीणों ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से बाइक व साइकिल रैली निकाला।यह जागरूकता रैली बसंतपुर से शुरू होकर बेनीनगर, महादेव बुजुर्ग,रौनिहवा, मानपुर,तुलसियापुर चौराहे पर होते हुए पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मंदिर इंटर कालेज पर समाप्त हुई। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली में शामिल एसएसबी व पुलिस के जवानों, एनसीसी कैडेट्सों और छात्रों व ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा झंडा लिए जोरदार देशभक्ति नारे को लगाते हुए लोगों में जोश भरते दिखाई दिए।इस दौरान एसएसबी के सत्येन्द्र कुमार,अरविंद कुमार,मनोज कुमार,प्रधानाचार्य रवि शुक्ल,एनसीसी के सीटीओ धन्नजय पाठक,एसआई रमाकांत,बसंतपुर प्रधान इमरान अहमद, बालगोविंद यादव, प्रदीप मौर्य,रामकिशोर,संतप्रसाद,आशाराम यादव आदि मौजूद थे।