15 अगस्त को पूरा गावं एक साथ गाएगा राष्ट्रगान – अरबाज चौधरी
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । 15 अगस्त को पूरा गावं एक साथ् राष्ट्र गान गाएगा । इस दौरान 52 सेकण्ड के लिए पूरा गांव थम जायेगा । गावं गली मे एक ही आवाज़ व् नारा होगा । सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा ,भारत माता कि जय , इंकलाब जिंदा बाद आदि नारों से गुजेगा समुचा भितपरा ।
उक्त बातें आजादी के अमृत महोत्सव 2022 के उपलक्ष के तीसरे दिन कोतवाली लोटन अंतर्गत स्थिति भिटपरा के ग्राम प्रधान अरबाज चौधरी ने कहा । तिरंगा रैली चौधरी के अगुवाई मे शनिवार को आयोजित् हुआ । हर घर पर तिरंगा वितरण कार्य हुआ । रैली निकाली गई । यात्रा मे गाजे बाजे के साथ भव्यता और जोश देखने को मिला । युवा और छात्रों मे देश भक्ति गीत , तराने , जोशीले नारे के साथ गली कुंचो एवं खेतों मेड़ों पर तिरंगा यात्रा को देखते बन रहा था ।
तिरंगा यात्रा की शुरुआत भिटपरा स्थिति कम्पोजिट पूर्वमाध्यमिक विद्यालय से शुरु होकर ग्राम लोधडीह ,बेलहिया , बरगदवा , पंडितपुर , बम्मडडीह , भीतपरा मक्तब होते हुए विद्यालय मे समाप्त हुआ ।
तिरंगा रैली मे भिटपरा गावं सहित अगल बगल के लोगों के सभी छोटे बड़े बालक बालिकाओं और बुजुर्गों के साथ स्कूली बच्चों आदि ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
इस अवसर पर कम्पोजिट पूर्व .मा. विद्यालय भिटपरा के रामेन्द्र मणि त्रिपाठी द्विजेंद्र नाथ पाण्डेय , ज्योति श्रीवास्तव (स .अ) अभिजीत सिंह ( स अ ) राम मिलन शिक्षा मित्र , युवा नेता मोहम्मद हनीफ खान , इक़बाल चौधरी , हफ़ीज खान , युवा धड़कन जियाउररहमान खान , सचिन शर्मा , सलमान खान , अरबाज खान , डाक्टर राजेंद्र वर्मा ,डाक्टर शतीश वर्मा , बागौती प्रजापति ,मोती विश्ववकर्मा , दिलीप , काशिम , सादाब ,सुनील शर्मा , मित्र रागिनी वर्मा अंगनवाड़ी कार्यकत्री मीरा देवी आंगनवाड़ी सहयिका रुषा देवी आंगनवाड़ी सहयिका हनुमान प्रसाद रसोइया सुनीता , सोनिया सहित सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थति रही ।