आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर भारतीय मानव अधिकार परिवार ने निकाली तिरंगा यात्रा
भारतीय मानव अधिकार परिवार के जिला अध्यक्ष नीलू रूंगटा की सरपरस्ती में संस्था के कार्य अपने चर्मोत्कर्ष पर है संस्था अपने मूल उद्देश्यों के प्रति हमेशा से समर्पित रही है।
निज़ाम अंसारी
शोहरातगढ़ -मानवधिकार परिवार के बैनर तले जिलाध्यक्ष नीलू रुंगटा की अगुवाई में शोहरतगढ़ कस्बे में विशाल एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद जगदम्बिका पाल व स्थानीय विधायक विनय वर्मा सहित एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव व सीओ राणा महेन्द्र प्रताप सिंह के साथ स्थानीय शिवपति पीजी कालेज, शिवपति इण्टर कालेज, पीपीएस पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर, सेठ रामकुमार खेतान बालिका इण्टर कालेज विद्यालय के बच्चे भारतीय मानव अधिकार परिवार के नगर अध्यक्ष दीपक कौशल की अगुवाई में शामिल हुवे ।
विशाल तिरंगा यात्रा शोहरतगढ़ के शिवपति इण्टर कालेज से सुबह 10 बजे निकलकर रामजानकी मंदिर होते हुए, गोलघर के रास्ते भारत माता चौक तक गयी, जहाँ भारत माता चौक पर पुष्प अर्पित किया गया और उसी मार्ग पर स्थित तिरंगा यात्रा शहीद बुधई स्मारक स्थल पर पहुँचकर वहां बीर पुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और वही कार्यक्रम का समापन कर दिया गया।
विशाल तिरंगा यात्रा शोहरतगढ़ क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। मानव अधिकार परिवार के सदस्यों पदाधिकारियों के दिल में देश के लिए जज्बे और जुनून की हद तक यह शोहरतगढ़ वासियों के लिए शानदार कार्यक्रम रहा जिसमें नगर अध्यक्ष दीपक कौशल सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने काफी मेहनत करी जिसकी चारों ओर प्रशंशा हो रही है ।
भारतीय मानव अधिकार परिवार के जिला अध्यक्ष नीलू रूंगटा की सरपरस्ती में संस्था के कार्य अपने चर्मोत्कर्ष पर है संस्था अपने मूल उद्देश्यों के प्रति हमेशा से समर्पित रही है।
इस दौरान प्राचार्य डॉ ए के सिंह, प्रधानाचार्य डॉ नलिनीकांत मणि त्रिपाठी, रामप्रताप सिंह ,मकबूल खान ,प्रधानाचार्य अंजू मिश्रा, पटेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र मिश्रा, अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता, सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश, दीपक कौशल, नागेंद्र विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।