शोहरतगढ़ विधायक ने निकाली 60 किलो मीटर लंबी मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा

यह महोत्सव भारत के लोगों को समर्पित है, जिन्होंने न केवल भारत को अपनी विकासवादी यात्रा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि उनके भीतर प्रधानमंत्री मोदी और पूज्य योगी आदित्यनाथ के भारत 2.0 को सक्रिय करने के दृष्टिकोण को सक्षम करने की शक्ति और क्षमता भी है, जो आत्मनिर्भर की भावना से प्रेरित है – विनय वर्मा

निज़ाम अंसारी

आज पूरे भारत में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके क्रम में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपने विधान सभा शोहरातगढ़ स्थित अपना दल एस कार्यालय से दोपहर एक बजे रैली का शुभारंभ किया |

आज़ादी उत्सव के इस पावन सप्ताह में आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अपने क्षेत्र में प्रस्तावित बाइक रैली में शामिल हुआ. शोहरतगढ़ कार्यालय से लेकर बानगंगा चौराहा, गनेशपुर चौराहा से शिसवा चौराहा, तुलसियापुर से केवटली होते हुए बढ़नी तक की इस शानदार बाइक तिरंगा यात्रा हमारे देश के अमर वीर शहीदों के त्याग, बलिदान एवं समर्पण को याद करते हुये उनके नाम की जय करते हुये और

हर घर तिरंगा अभियान हेतु आम जनों को प्रेरित करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंची. इस दौरान नौजवानों, देवतुल्य जनता-जनार्दन के साथ साथ अपना दल (एस)-बीजेपी एवं निषाद पार्टी के कर्मठ सम्मानित कार्यकर्ताओं की सक्रीय सहभागिता से इस आयोजन की सार्थकता तय हुई है। शानदार कार्यक्रम के आयोजन पर लोगों को संबोधित करते हुवे विनय वर्मा ने कहा कि यह महोत्सव भारत के लोगों को समर्पित है

जिन्होंने न केवल भारत को अपनी विकासवादी यात्रा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि उनके भीतर प्रधानमंत्री मोदी और पूज्य योगी आदित्यनाथ के भारत 2.0 को सक्रिय करने के दृष्टिकोण को सक्षम करने की शक्ति और क्षमता भी है, जो आत्मनिर्भर की भावना से प्रेरित है |

आज़ादी के अमृत महोत्सव व आगामी 15 अगस्त, को स्वतंत्रता दिवस के महत्वपूर्ण व गौरवशाली क्षणों को यादगार करने तथा हर घर तिरंगा अभियान के द्वारा देश प्रेम के रंग में रंगने हेतु एकजुट होकर 13 से 15 अगस्त तक हम अपने विधानसभा तथा जनपद में कई सारे कार्यकर्मों की रुपरेखा तैयार कर रखे हैं।इस शानदार तिरंगा यात्रा के बेहतर सञ्चालन में समाजसेवी व नेता रवि अग्रवाल की भूमिका सराहनीय रही |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post