15 अगस्त को पूरा जिला , गावं , ब्लॉक , तहसील एवं प्रदेश एक साथ् राष्ट्र गान गाएगा – जगदम्बिका पाल
ए मातृभूमि तेरी जय हो सदा विजय हो – प्रतिमा श्रीवास्तव
विकास भवन मे विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी मे लगाई गई कुल 52 तस्वीरों का अवलोकन किया
सांसद पाल द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का आगाज़
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । 15 अगस्त को पूरा जिला , गावं , ब्लॉक , तहसील एवं प्रदेश एक साथ् राष्ट्र गान गाएगा । इस दौरान 52 सेकण्ड के लिए पूरा जिला थम जायेगा । गावं गली मे एक ही आवाज़ व् नारा होगा । सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा ,भारत माता कि जय , इंकलाब जिंदा बाद आदि नारों से गुजेगा समुचा जनपद , प्रदेश् , और राष्ट्र ।
उक्त बाते विकास भवन के अम्बेडकर सभागार। मे 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डुमरियागंज के सासद जगदम्बिका पाल ने कहा । उन्होंने कहा की आजादी के 75 साल पूरे होने , अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा के पावन पर्व के चौथे दिन के शुभ अवसर पर जश्न का हिस्सा बनने के लिए विकास भवन मे लगी विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी मे लगाई गई कुल 52 तस्वीरों का अवलोकन करने का मौका मिला ।
जो नसीहत अंगेज हैं । ए तस्वीरें ।बधाई के पात्र हैं जिला प्रशासन के लोग ख़ासकर सीडीओ जयनेन्द्र कुमार जी । कार्यक्रम की शुरुआत पाल द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत तौर तरीके से किया गया । इसी क्रम मे पीआरडी कि तिरंगा रैली को भी हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया ।
इसके बाद अम्बेडकर सभागार मे आयोजित सस्कृतिक कार्यक्रम् सौजन्य संस्कृतक विभाग उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन सिद्धर्थनगर की शुरआत के लिए मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदाम्बिका पाल व आयोजक सीडीओ ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन करके शुरआत किया|
इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने कहा की देश के समस्त जिलों मे भारत सरकार ने तस्वरों को भेंजा है । जिसे देखकर लोगों को अपनी बुजुर्गों के बलिदान को याद करने और उनसे सीख लेने कि जरूरत है । भविष्य मे गुलामी और अन्य दिक्क़तों से अलर्ट रहेगा । इसमे सबसे ज्यादा कश्मीर के मुद्दों पर पाल ने कहा कि मेरा अभिन्न अंग है । एक दौर था जब दो संबिधान हुआ करता था ।
अभी जब पुरा देश तिरंगे कि रंग मे रंग गया है । उसके बाद कश्मीर के लोगों ने अपने तिरंगों को लगाना उचित नही समझ रहे हैं जो ठीक नहीं हैं ।
इसी क्रम मे गोरखपुर से आई प्रतिमा श्रीवास्तव एवं उनकी टीम ने देश प्रेम गीत ” ए मातृभूमि तेरी जय हो सदा विजय हो । हाथ मे लेकर गाएंगे हम भारत का परचम बन्दे मातरम् बन्दे मातरम से लोगों का दिल जीत लिया ।
इस अवसर पर शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा , भाजपा के जिलाध्यक्ष गोविंद माधव , विपिन सिंह ,विजय कान्त शिवनाथ चौबे , कुलदीप यादव , महिला नेत्री अनिता जायसवाल , संजय शर्मा डिसी मंनरेगा डीडीओ शेष्मणि सिंह , मीठवल ब्लॉक के बीडीओ शतीश सिंह , बीडियो खुनियाव आनंद गुप्ता , बीडीओ संगीता यादव , डुमरियागंज के बीडीओ अमित सिंह सहित आदि लोगों की उपस्थति रही ।