आज़ादी का 75 वां वर्ष मंहगाई , बेरोजगारी , अशिक्षा , कुपोषण व भरष्टाचार से लड़ते हुवे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने का अमृत महोत्सव – विधायक विनय वर्मा
आज देश कई मोर्चों पर संघर्ष की स्थिति में खड़ा है और इसे तमाम चुनौतियों को दरकिनार करते हुवे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के संकल्प के रूप में आज़ादी का अमृत काल मनाया जा रहा है जो हम सभी भारतियों में एक नयी उर्जा और एहसास को बढाते हुवे लक्ष्य को पाने का दिन है – विधायक वर्मा
democrate
आज भारत को आज़ाद हुवे 75 वर्ष हो चुके हैं और पूरा देश आज आज़ादी का अमृत काल मना रहा है जगह जगह तिरंगे को फहराते हुवे तिरंगा यात्रा सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाया जा रहा है इसी कड़ी में आज 15 अगस्त 2022 को शोहरतगढ़ के लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा ने लगभग 8 बजे अपना दल एस के कार्यालय पर झंडारोहण किया और जनगण मन का गीत गाकर सलामी दी |
अपने संबोधन में विनय वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में भारत भुखमरी गरीबी अशिक्षा को कहीं पीछे छोड़ते हुवे आज विश्व में अपनी एल अलग शशक्त पहचान रखता है इस समय आर्थिक चुनौतियों के मोर्चे पर और विश्व व्यापी संकट से उबरने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भारत को आत्मनिर्भर भारत की तरफ बढ़ चुके हैं |
अपने कार्यालय पर झंडारोहण के बाद विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दर्जन भर से अधिक स्कूल , स्मारक संस्थानों और तिरंगा यात्रा में शामिल होकर आज़ादी के अमृत काल की ख़ूबसूरती को बढाया इसी क्रम में बढ़नी मंडल के सिसवा चौराहे पर मंडल अध्यक्ष श्री योगेन्द्र तिवारी जी की अध्यक्षता में निकाले गये कैंडल मार्च कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुवे । इस दौरान हमने कैंडल मार्च के ज़रिये अपने अमर वीर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
ग्राम पंचायत कन्दवा, नौगढ़ स्थित अमृत सरोवर पर मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया साथ ही अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण किया तथा आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होकर समस्त क्षेत्रवासियों तथा उपस्थित सम्मानित लोगों के बीच इस महत्वपूर्ण दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी|
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमने जनता विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उदयराजगंज सिद्धार्थनगर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुवे इस दौरान बच्चों द्वारा देश भक्ति व् देश प्रेम पर आधारित विभिन्न प्रस्तुतियाँ दी गयी |
हमारे विधानसभा क्षेत्र में मेरे द्वारा गोद लिये गये स्व. महन्त सिंह जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमृत सरोवर परसिया को भव्य स्वरूप दिया गया।
शोहरतगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मड़वा में अमृत सरोवर के शिलान्यास व् लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर किया. इस विकास के कार्य को निष्पादित कराने वाले ब्लॉक प्रमुख शोहरतगढ़ श्रीमती प्रीती यादव के साथ साथ कार्य प्रभारी श्री मोहनलाल जी, जे ई. श्री दीनानाथ चौधरी जी, ग्राम प्रधान मड़वा डॉ. इन्दू यादव जी सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ |
अ. इ. बहरुल उलूम अंतरी बाज़ार, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर द्वारा राष्ट्र पर्व स्वतंतत्रा दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम एवं अन्य विशेष कार्यक्रम में शामिल होकर देश की एकता और अखंडता को संजोय रखने हेतु तथा अमर वीर शहीदों को नमन किया। अपने संबोधन में विधायक ने कहा यह आजादी का अमृत महोत्सव किसी विशेष धर्म जाती या राज्य के लिए नही बल्कि सम्पूर्ण भारत के लिए है|
विधानसभा स्थित सरफराज मेमोरियल इंटर कॉलेज बभनी, पकड़ी बाज़ार में स्वतंत्रता दिवस व आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुआ।इस दौरान वहाँ बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गई। साथ ही बच्चों को पुरुष्कृत किया, देश प्रेम के रंग में रंगे समस्त वातावरण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने एक अलग जोश भर दिया।
जनपद स्थित लोहिया कला भवन में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर गोरखपुर से आयी हुई सुश्री हिना मौर्या एवं उनकी टीम द्वारा लोकगायन एवं नृत्य की सुन्दर प्रस्तुतियाँ हुई. इस दौरान क्षेत्र के विद्दालय के छात्र-छात्राओं ने भी कई प्रस्तुति देकर सभा में मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में सरस्वती विद्या मंदिर शोहरतगढ़ में पूरे जोश के साथ आज़ादी का जश्न मनाया गया |
बताते चलें कि आज़ादी का 75 वर्ष अमृत महोत्सव्काल शानदार ढंग से मनाया गया छात्र नौजवान किसान शिक्षक अन्य पेशेवर लोगों ने अपने अपने तरीके से आज़ादी के उत्सव का आन्नद उठाया |