कांग्रेस की आज़ादी गौरव यात्रा का कपिलवस्तु विधानसभा में समापन
निज़ाम अंसारी
सिद्धार्थ नगर, 15 अगस्त/ स्वतंत्रता आंदोलन एवं देश के महान शहीदों की स्मृति में मंहगाई और बेरोज़गारी के खिलाफ आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस पार्टी द्वारा 09 अगस्त से चल रही आजादी गौरव पदयात्रा का आज़ कपिलवस्तु विधानसभा में समापन हो गया। आज़ प्रातः 9 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डा• चंद्रेश उपाध्याय एवं पूर्व प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार गुड्डू के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय से पदयात्रा शुरू की जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए गांधी आश्रम पहुंची और वहां पहुंच कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त कर दी गई।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डा• चंद्रेश उपाध्याय ने कहा कि आज पूरा देश मंहगाई से परेशान हैं लेकिन सरकार को मंहगाई दिखाई नहीं दे रही है। तानाशाहों के द्वारा थोपी गई मंहगाई और बेरोज़गारी के खिलाफ हम कांग्रेस के सिपाही अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे।
पूर्व प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार गुड्डू एवं जिला प्रवक्ता सादिक अहमद ने कहा कि यह यात्रा स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान की यात्रा है और मौजूदा सरकार पोषित मंहगाई – बेरोज़गारी के खिलाफ हल्ला बोल है
पदयात्रा में पूर्व प्रत्याशी किरन शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष रंजना मिश्रा, अनिल सिंह अन्नू, ब्लाक अध्यक्षगण रितेश त्रिपाठी, होरी लाल श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार चौबे सहित ज्योतिमा पांडेय, अकरम अली, जाफर भाई, शौकत अली सहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।