तिरंगा यात्रा में विधायक विनय वर्मा ने लोगों पर बरसाये फूल
मो अमान
आज़ादी के अमृत महोत्सवकाल में 13 से 17 अगस्त तक चलने वाले तिरंगा यात्रा के आज आखिरी दिन बुधवार चार बजे आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ कार्यालय से बबिता कसौधन के नेतृत्व में बैंड बाजे पर बजते राष्ट्रीय धुन पर देश भक्ति के रंग में रंगे विधायक कर्मचारी आम जनता व युवा हाथों में तिरंगा उठाये भारत माता की जय के नारों के उद्घोष के साथ बढ़ते रहे |
यात्रा भारत माता चौक से होते हुवे प्रेमगली से मुख्यमार्ग पर सैकड़ों की संख्या में चलते हुवे मोटर साईकल पर युवाओं के नारे और उनका उत्साह वर्धन करते हुवे हाथ में झंडा लिए हुवे शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा आम लोगों के बीच चलते हुवे गड़ाकुल तिराहे पर बने 101 फिट ऊंचे तिरंगे झंडे को सलामी देते हुवे तिरंगा यात्रा में उमड़ी जनता की भीड़ पर फूलों की बौछार करते हुवे उनको धन्यवाद दिया और कहा कि झंडा समाज और देश की पहचान है इस झंडे का मान हमें और आपको बनाये रखना है यह हमारा और आपका दायित्व है |
नगर पंचायत में हुवे कार्यक्रम ke dauran सेंट थॉमस इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया बच्चों के परफोर्मेंस पर शोहरतगढ़ विधायक ने उनकी हौशला अफजाई करते हुवे उन्हें पुरस्कार दिया |
कार्यक्रम के समापन के दौरान शोहरतगढ़ के पत्रकारों को भारत माता का चित्र व उपहार दिया गया |
इस दौरान देश प्रेम व तिरंगे की शान में सभी लोगों ने नारे लगाये तथा अमर वीर शहीदों को याद किया। इस कार्यक्रम में सौरभ गुप्ता , डा नलिनीकांत मणि त्रिपाठी , हेमंत उपाध्याय, सोनू निगम , तिवारी जी, रवि अग्रवाल , बाबा जी, गोलू पासवाn, विष्नु देव तिवारी ,श्जयप्रकाश उमर , घनश्याम गुप्ता जी, श्री गोविंद लाल जी , डा जनार्दन यादव जी, श्री परमानन्द मिश्रा जी, श्री ओमप्रकाश जयसवाल
पिन्टू सिंह प्रधान , रमेश मणि त्रिपाठी , रामदास मौर्य, फूल सिंह यादव hareesh वर्मा , विशाल सिंह, महेश चंद्र वर्मा, शारद सिंह, दानिश जी, श्री विजय गुप्ता जी, श्री रत्नेश सोनी जी, श्री अभिनाष मिश्रा समेत सैकड़ों लोगों की उपस्थिती रही । इस दौरान अपना दल (एस), बीजेपी एवं निषाद पार्टी, युवा वाहिनी के सभी सम्मानित कार्यकरता उपस्थति रहे |