छात्रों को भोजन न उपलब्ध करने की शिकायत पर विधायक ने दिए जांच के आदेश


निज़ाम अंसारी


प्राथमिक विद्यालयों में कहीं भोजन बनता है तो कभी नहीं मेनू के मुताबिक खाना नहीं बनने की शिकायत हमेशा ही होता रहा है जिस पर विभाग के अधिकारी संवेदनहींन नजर आते है।

विकास खंड बढ़नी अंतर्गत ग्राम सभा मनकोरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को दी जाने वाली दोपहर के भोजन में हो रही गड़बड़ी व अनदेखी की शिकायत शोहरतगढ़ विधायक को गांव के जागरूक व्यक़्क्तिओं द्वारा मिलने पर विधायक मौके पर स्कूल पहुँचे। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों द्वारा वहाँ के प्रधान की उपस्थिति में स्कूल के प्रिंसिपल से लोग पूछताछ व सवाल कर रहे हैं, जिसका वीडियो विधायक शोहरतगढ़ को भेजा गया है।

आरोप है कि प्रधानाध्यापक समुचित राशन न देकर बच्चों के संतुलित आहार पर अमानवीय प्रहार कर रहे हैं. साथ ही विद्यालय के अन्दर शौचालय आदि की गंदगी और अव्यवस्थित स्थिति पर भी स्कूल के प्रधानाध्यापक बिल्कुल लापरवाही दिखा रहे हैं. यहाँ तक की स्कूल में बच्चों के लिए खाना बनाने के लिए शौचालय में आने वाले पानी का ही इस्तेमाल हो रहा है। इस संदर्भ में जब लोगों ने प्रधानाध्यापक से पूछा तो उन्होंने अपनी कोई ज़िम्मेदारी नहीं दिखाते हुए उल्टा बयानबाज़ी करने लगे।

विधायक ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुये तुरंत इस विषय के संबंध में ज़िलाधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी को व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित कर कार्यवाही के लिए कह दिया है विधायक विनय वर्मा ने कहा हम चाहते हैं कि इस विषय को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी गंभीरता इसकी आवश्यक जाँच कराये एवं हमारे शोहरतगढ़ विधानसभा के सभी स्कूलों का भ्रमण एवं निरीक्षण समय-समय पर करने का कष्ट करें और हमें वस्तुस्थिति के बारे में अवगत कराये।

साथ ही ज़िलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी भी इस विषय की जाँच हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिससे दोषियों के ख़िलाफ़ जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही हो सके। अगर इस संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित नहीं हो पाती है तो मेरी कोशिश रहेगी कि उपरोक्त विषय को माननीय मुख्यमंत्री जी तक लेकर जाऊंगा. अपने विधानसभा क्षेत्र के भविष्यों के साथ उनके खान-पान, शिक्षा-दीक्षा आदि को लेकर इस तरह की लापरवाही हमें मंजूर नहीं है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post