जन जागरूकता से भौतिक और साइबर अपराध पर काबू
प्रधानसंघ ब्लॉक अध्यक्ष जफर आलम की हैसियत उनके गांव में एक बाप भाई और बेटे जैसी है किसी भी ग्रामवासी को कुछ भी दिक्कत हो उसको मदद जरूर मिलती है यदि सभी प्रधान अपने गांव में ऐसी ही छवि बनाते हैं तो निश्चित ही अपराध दर घटेगा।
निज़ाम अंसारी
चिल्हिया थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत रमवापुर खास अंतर्गत मुसहरवा चौराहे पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार एवं प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष जफर आलम की अगुवाई में पुलिस और ग्रामीणों के बीच संवाद स्थापित हुआ। कार्यक्रम में विशेषरूप से सभी से नशा मुक्त एवं ग्राम पंचायत में कम से कम अपराध की घटनाओं पर विशेष सतर्क रहने की सलाह दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी लोग भाई चारे के साथ रहे जिससे कम से कम शिकायत थाने पर पहुंचे। इसके लिए ग्राम वासियों से सहयोग और आपसी सौहार्द बनाये रखने की बात कही गयी।
इस दौरान जफर आलम ने कहा कि मोबाइल के इस्तेमाल में सावधानी बरतें जब कभी फोन आये इनाम और पैसे की बात हो तो कुछ भी न बताएं किसी भी प्रचार के ऊपर बटन न दबाएं क्योंकि ऑनलाइन ठगी करने वाले हमारी और आपकी समझ से कहीं ज्यादा चालाक होते हैं।
इस दौरान प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष चिल्हिया दीपक कुमार, चौकी इंचार्ज पलतादेवी वीर बहादुर कुंवर, दीवान रमेश कुमार, गाँव के राम कुमार, अकबर, दिनेश यादव, अजहर, विजय बहादुर, अय्यूब कोटेदार सहित मुसहरवा, गनेशपुर, निविहवा, देवीनगर, रमवापुर, धिमरौली आदि के ग्रामीण मौजूद रहे।