मड़वा चौराहे पर डायल 100 की गाड़ियों का बेस होने के बावजूद मड़वा में होती है चोरी
डॉ शाह आलम
आज सोमवार सुबह रोज की तरह अपने सहज जनसेवा केंद्र पर दुकान खोलने पहुँचे तो आंखें नाम हो गई दुखी हो गए दुकान देखा तो शटर का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो चोरी हो गया था फिलहाल चोरी की घटना से हड़कम्प मच गया है और हो भी क्यों न जहाँ दिन रात पुलिस की सुरक्षा वैन रुकती है उसका बेस पॉइंट है ऐसे में चोरी की घटनाएं क्यों।
प्राप्त सूचना के अनुसार मोबाइल शॉप एवं सहज जनसेवा केंद्र में चोरी से हडकम्प मच गया है। जो पुलिस गश्त की पोल खोल रहा है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र शोहरतगढ के राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे म़डवा स्थित दुर्गेश कुमार एक ही दूकान में मोबाइल शॉप और जनसेवा केंद्र संचालित करते हैं। बीती रात चोरों ने शटर का ताला काटकर कैश सहित इलेक्ट्रानिक पार्ट चुरा ले गए हैं। दुर्गश कुमार ने बताया है कि लगभग दस हजार रुपए की चोरी हुई है। सवाल इस छोटी चोरी का नहीं बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दूकान में चोरी का होना पुलिस गश्त पर जरूर सवाल खड़ा कर रहा है। जो पूरे थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।