मकान से नगदी व जेवर चुरा ले गए चोर
देवेन्द्र श्रीवास्तव उसका बाजार
क्षेत्र के गौरा गांव में शनिवार की रात एक मकान से अज्ञात चोरों ने नगदी व जेवर चुरा ले गए। परिजन शुबह उठे तो घर मे आलमारी आदि टूटा देखे तो होश उड़ गए। इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पुलिस पहुँचकर मामले की जांच में जुट गई ।
क्षेत्र के गौरा गांव के निवासी पीड़ित बृजेश पाण्डेय पुत्र स्व. जनार्दन पाण्डेय ने इस चोरी की घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी है। पीड़ित ने बताया कि उनके घर अज्ञात चोरो ने कमरों का कुंड़ी बाहर से लगाकर परिवार को अंदर ही कैद कर दिया था और घर में रखा सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रूपया पांच लाख नौ हजार दो सौ चुरा ले गए । चोर उनके घर मे छत से जीने के रास्ते से आये थे ।
पीड़ित ने तहरीर में लिखा है कि 5 लाख नगदी व करीब 10 लाख की कीमत का जेवरों की चोरी हुई है । सोने व चांदी के जेवरात में से उनकी पत्नी के आलमारी से एक हाथपलानी चांदी का पांवजेव एक जोडी चांदी का पायल सात जोडी चांदी का ,बिछुआ 28 जोडा चांदी का, सोने के जेवरात में नथ , एक झुमका, एक जोडी बाली, तीन जोडी खिल, चार चांदी का सिक्का , तीन सोने की अंगुठी, चार पीस लेडीज सोने का हार एक सोने का झाला जोडा टीका आदि काफी जेवर चोरों ने उड़ा ले गए है। पीड़ित में घटना की रिपोर्ट दर्ज करके माल बरामद करने की मांग की है।
इस सम्बंध में एसओ राजेश कुमार ने कहा है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर मुआयना किया गया है। मामले की जांच व आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।