डॉ सरफ़राज़ के दौरे से बढ़ी क्षेत्र में हलचल एक दर्जन से अधिक गांव का सघन दौरा
मनीष सिंह
शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर
चिकित्सक व नेता डॉ सरफ़राज़ ने कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार को तेज करते हुवे शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। उन्होंने एक दर्जन से अधिक गाओं में पहुंचकर जनसम्पर्क किया लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। डॉक्टर सरफ़राज़ को उनके बेहतरीन पेशेवराना और व्यक्तिगत व्यहार के कारण भी लोग उन्हें पसंद करते हैं सरफ़राज़ भी लोगों के बीच टाइम देते हैं।
इस दौरान भावी प्रत्याशी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में भ्रष्ट्राचार व महंगाई चरम पर है।गरीब,मजदूर,व्यापारी हर वर्ग परेशान है। रोजगार देने और अच्छे दिन लाने का वादा करने वाली भाजपा सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर पाई। जनता का मूड इस बार बदलाव लाने का है क्योंकि कांग्रेस सरकार बुनियादी ढांचा रोजगार और शांतिपूर्ण वातावरण वाली पार्टी है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता बनते ही युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा वही मँहगाई तुरंत काम कर दी जाएगी क्योंकि अगर नियम कानून सही बनते हैं तो उसका फायदा प्रदेश के नागरिकों को ही होगा। वर्तमना भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने युवाओं से रोजगार छीनने का कार्य किया। कांग्रेस सरकार में जितने विकास कार्य हुवे हैं सरकार उसी को अपना विकास कहती है उसे अपना कार्य बताकर सरकार जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है। प्रदेश की जनता योगी सरकार से त्रस्त हो चुकी है,बदलाव चाहती है।आगामी विधान सभा चुनाव में प्रदेश कि जनता झूठा वादा करने वाली सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगी।प्रदेश की जनता आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए उत्साहित है। भावी विधायक प्रत्याशी ने बुद्धवार विधान सभा क्षेत्र के जुगडिहवा,धनौरा, अर्री,कपसिहवा,पिपरा,कोटिया बाजार,जोबकुंडा आदि गांवों का दौरा कर जनसम्पर्क किया।
इस दौरान प्रधान नसीम खान , तीरथ यादव , याकूब भाई , बसीर प्रधान अजय , देवेंद्र पांडेय अलताफ हुसैन , कन्हाई यादव , महतव , परवेज नेता , फखरे आलम आदि मौजूद रहे।